नई दिल्ली (ईएमएस)। उत्तर प्रदेश की अमेठी और रायबरेली सीट पर अभी संशय बना हुआ है। इन दोनों सीटों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, वायनाड के लोग राहुल गांधी को अपने सांसद के रूप में देखना चाहते थे। इसकारण राहुल गांधी ने वायनाड सीट से चुनाव लड़ा। उन्होंने कहा कि अमेठी और रायबरेली सीटों के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कुछ समय बाद की जाएगी। उन्होंने कहा, “कुछ दिन और रुको। हम दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा करने वाले है। इस बीच, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की उस टिप्पणी पर भी चुटकी ली, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर कांग्रेस अध्यक्ष चाहें, तब वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं। इस पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ”मैं राज्यसभा में विपक्ष का नेता हूं और मेरे प्रतिद्वंद्वी मोदी हैं, यहां के सीएम नहीं। इसलिए, मैं मोदी से बात करूंगा और उन्हें (असम के सीएम) यहां हमारे लोगों का सामना करने दूंगा।
Check Also
रिपोर्ट में बड़ा खुलासा : वक्फ की भेंट चढ़ी कौशांबी की ये तहसीलें…
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में जहां इन दिनों सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व …