Breaking News

अमित शाह की आज राजस्थान और उत्तर प्रदेश में तीन जगह जनसभा, यहाँ जानें पूरा कार्यक्रम

नई दिल्ली  (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह आज राजस्थान और उत्तर प्रदेश के चुनावी दौरे पर पर रहेंगे। भाजपा ने एक्स हैंडल पर केंद्रीयमंत्री अमित शाह के आज के चुनावी दौरे का विवरण साझा किया है। शाह इन प्रदेशों में भाजपा की तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

भाजपा के एक्स हैंडल के अनुसार, भाजपा नेता शाह आज सबसे पहले राजस्थान पहुंच रहे हैं। वह पूर्वाह्न 11 बजे भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में होंगे। शाह इस लोकसभा क्षेत्र में जहाजपुर के शक्करगढ़ में भाजपा की जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 12ः30 बजे कोटा के सीएडी ग्राउंड में आयोजित जनसभा में हिस्सा लेंगे।

भाजपा की पोस्ट के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह इसके बाद उत्तर प्रदेश के मथुरा पहुंचेंगे। वह मथुरा से वृंदावन जाएंगे। वृंदावन में शाम चार बजे प्रियाकांत जू मंदिर ग्राउंड में पार्टी की जनसभा को संबोधित करेंगे।

Check Also

मौनी अमावस्या के दिन 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु आने की सम्भावना, जानिए क्या है तैयारी

महाकुम्भ नगर । मौनी अमावस्या के दिन होने वाले शाही स्नान में सबसे ज्यादा 8 …