Breaking News

अमन के हत्यारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पिटाई के बाद गला कसकर की गई थी हत्या….

 (अमन की पिटाई के बाद गला कसकर की गई थी हत्या,पीएम रिपोट में हुआ था खुलासा )
मोहनलालगंज , लखनऊ । शनिवार को मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के गोपालखेड़ा गांव में बीते बुधवार को पुरानी रंजिश में विवाद के बाद युवक की पिटाई कर गला कसकर हत्या कर दी गई थी हत्या में शामिल फरार चल रहे आरोपियों को  मोहनलालगंज पुलिस ने पुरसैनी तिराहे नहर पुल के पास से गिरफ्तार कर पांच आरोपियों को जेल भेज दिया।  जिसमें मृतक के भाई की तहरीर पर नौ नामजद समेत आधा दर्जन अज्ञात लोगों पर हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें शनिवार को मोहनलालगंज थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य व उप निरीक्षक इरफान अहमद के साथ कांस्टेबल मनीष यादव ,राघवेंद्र गौतम, छबीनाथ सिंह की टीम ने घटना में शामिल अभियुक्त सत्रोहन कश्यप, शिवराज सिंह उर्फ सज्जन सिंह, अमित कश्यप, पिन्सू कश्यप, अनुज वर्मा उर्फ टुन्नी  पांचों आरोपियों को पुरसैनी तिराहे नहर पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस द्वारा पूछे जाने पर बताया कि पुरानी रंजीत में  अमन की हत्या करने की बात को स्वीकार किया है।और वहीं गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों को धारा 147, 302, 323, 352 के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया।   मोहनलालगंज थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य ने बताया कि पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना में शामिल अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है ।
  मामला मोहनलालगंज  कोतवाली क्षेत्र के गोपालखेड़ा गांव में बीते बुधवार की रात रंजिश में विवाद के बाद  अमन सिंह 22वर्ष की पिटाई के बाद गला कसकर हत्या की गयी थी,गुरुवार को युवक अमन के शव के पोस्टमार्टम में डाक्टरो ने पिटाई से सीने में चोट लगने समेत गला कसकर हत्या किये जाने की पुष्टि हुई थी। जिसमें मृतक के भाई अभिषेक ने परिजनों संग कोतवाली पहुंचकर आरोपी शिवराज उर्फ सज्जन सिंह,शत्रोहन कश्यप व उसके बेटो मोनू व अमित,अनुज वर्मा,अक्षय वर्मा,प्रिंशु,सोनू,सचिन समेत आधा दर्जन अज्ञात पर मारपीट कर भाई को मौत के घाट उतारने का आरोप लगाते हुये पुलिस को कार्यवाही के लिये तहरीर दी।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …