Breaking News

अमन की पिटाई के बाद गला कसकर हुई थी हत्या, पीएम रिपोट में हुआ बड़ा खुलासा

(मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के गोपालखेड़ा गांव में रंजिश में विवाद के बाद युवक की पिटाई के बाद गला कसकर हत्या,बचाने गये दो भाईयों को भी पीटा)
(मृतक के भाई की तहरीर पर नौ नामजद समेत आधा दर्जन अज्ञात पर हत्या समेत अन्य धाराओ में मुकदमा हुआ दर्ज,पांच आरोपी हिरासत में)

मोहनलालगंज , लखनऊ । मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के गोपालखेड़ा गांव में बीते बुधवार की रात रंजिश में विवाद के बाद युवक अमन सिंह 22वर्ष की पिटाई के बाद गला कसकर हत्या की गयी थी,गुरुवार को युवक अमन के शव के पोस्टमार्टम में डाक्टरो ने पिटाई से सीने में चोट लगने समेत गला कसकर हत्या किये जाने की पुष्टि की है।पोस्टमार्टम के बाद देर शाम मृतक युवक का शव गोपालखेड़ा स्थित घर पहुंचा तो कोहराम मच गया।सुरक्षा के दृष्टिगत इंस्पेक्टर भारी पुलिस व पीएसी बल के साथ पीड़ित व आरोपियों के घर के आस-पास मुश्तैद रहे।मृतक के बड़े भाई की तहरीर पर नौ नामजद समेत छः अज्ञात आरोपियों के विरूद्व हत्या,बलवा समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आनन-फानन पांच आरोपियों को हिरासत में लेने के साथ ही फरार आरोपियो की सरगर्मी से तलाश में जुट गयी हैं।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनलालगंज के गोपालखेड़ा गांव में बुद्ववार की रात सात बजे के करीब युवक अमन सिंह(22वर्ष) अपने दो तीन साथियों‌ संग गांव के ही अमित कश्यप के दरवाजे पर जाकर गाली-गालौज कर रहा था,जिस पर अमित ने अमन को गाली-गालौज करने से मना किया तो ये बात अमन व उसके साथियों को नागवार गुजरी ओर उसने अपने साथियों संग मिलकर अमित की पिटाई शुरू कर दी,चीख पुकार सुनकर अमित के पक्ष से जुटे दर्जन भर के करीब लोगो ने अमन व उसके साथियों की पिटाई शुरू कर दी,इस दौरान बीच बचाव को आये अमन के बड़े भाई तनुज व अभिषेक की बुरी तरह पिटाई शुरू की तो दोनो जान बचाकर मौके से भाग निकले‌ और घर पहुंचकर भाई अमन को बुरी तरह मारने की सूचना दी,इसी बीच दबंगो ने अमन की बुरी तरह पिटाई के बाद गला कसकर हत्या के बाद शव को सड़क के किनारे फेकने के बाद आरोपी खुद से पुलिस से मारपीट की शिकायत करने हरकंशगढी चौकी जा पहुंचे।घायल तनुज,अभिषेक परिजनो संग भाई अमन को तलाशने निकले काफी देर खोजबीन के बाद परिजनो को अमन मरणासन्न हालत में सुनसान स्थान पर सड़क किनारे पड़ा मिला,जिसके बाद परिजन आनन-फानन उसे इलाज के लिये निजी वाहन से पीजीआई के एपेक्स ट्रामा सेंटर लेकर गये जहां इमरजेंसी में मौजूद डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।युवक अमन की मौत की खबर घर पहुंची तो कोहराम मच गया।

मृतक अमन के घायल छोटे भाई अभिषेक ने परिजनो संग कोतवाली पहुंचकर आरोपी शिवराज उर्फ सज्जन सिंह,शत्रोहन कश्यप व उसके बेटो मोनू व अमित,अनुज वर्मा,अक्षय वर्मा,प्रिंशु,सोनू,सचिन समेत आधा दर्जन अज्ञात पर मारपीट कर भाई को मौत के घाट उतारने का आरोप लगाते हुये पुलिस को कार्यवाही के लिये तहरीर दी।इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया पीड़ित अभिषेक की तहरीर पर नौ नामजद समेत आधा दर्जन अज्ञात के विरूद्व हत्या,बलवा,मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर घायल अभिषेक व तनुज को मेडिकल के लिये भेजा गया।वहीं पांच नामजद आरोपियो को हिरासत में लेकर फरार आरोपियों की तलाश के लिये पुलिस की कई टीमो को लगाया गया हैं।

बेटे का शव देख बेसुध हुयी मां….
मृतक अमन सिंह का शव गुरूवार की शाम पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा तो कोहराम मच गया,मां राधा सिंह समेत भाई तनुज,अनूप,अमन,अभिषेक समेत विवाहित बहनें भाई के शव से लिपटकर बिलख पड़ीं,वहीं पैरालाइसिस का शिकार बेबस पिता चन्द्रकांत सिंह बिस्तर पर लेटे हुये बेटे के शव को एकटक निहारते हुये अपने आंसू नहीं रोक सकें।देर शाम परिजनों ने गांव में ही अमन के शव का अन्तिम संस्कार किया।

हत्या की धारा में मुकदमा‌ ना दर्ज होने पर भड़के परिजन…….
मृतक के भाई तनुज ने बताया बीते बुधवार की रात भाई अमन की हत्या के बाद पुलिस को आरोपियों को कार्यवाही के लिये तहरीर दी गयी तो पुलिस ने 302 आईपीसी में मुकदमा‌ दर्ज करने की बजाय 304 आईपीसी समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज किया। गुरूवार की सुबह पुलिस द्वारा 304 आईपीसी की धारा में आरोपियों पर मुकदमा दर्ज होने का पता चला तो परिजनो का आक्रोश भड़क उठा ओर उन्होने हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज होने के बाद ही शव का अन्तिम संस्कार किये जाने पर अड़ गये,जानकारी पाकर इंस्पेक्टर व चौकी इंचार्ज समेत भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाते हुये‌ उनके द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर ही मुकदमा दर्ज करने की बात कहकर समझा बुझाकर शांत कराने के साथ मृतक के भाई से लिखित लेकर दर्ज मुकदमें में हत्या की धारा बढाने का आश्वासन देते हुये तत्काल मुकदमें मे हत्या की धारा बढवाकर मृतक के भाई को मुकदमें की चिट दी,तब जाकर परिजनों का आक्रोश शांत हुआ। पीएम के बाद शाम को मृतक का शव घर पहुंचने पर परिजनों ने शांतिपूर्वक अन्तिम संस्कार किया, जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।

मृतक अमन पर दर्ज है कई मुकदमें…
इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया मृतक अमन सिंह पर भी गैर इरादन हत्या के प्रयास, मारपीट समेत अन्य धाराओं में तीन मुकदमें दर्ज हैं,मृतक भी मनबढ किस्म का था और नशे की लत के चलते अपने साथियों संग बिना बात लोगों से विवाद कर मारपीट करता था।जिसके चलते हुये उस पर तीन मुकदमें दर्ज हुये थें।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …