Breaking News

अब होगा प्रतापगढ़ संसदीय क्षेत्र का चुनाव होगा दिलचस्प, ये है इसके पीछे की वजह

प्रतापगढ़ संसदीय क्षेत्र पर बसपा का ब्राह्यण प्रत्याशी लड़ना तय

प्रतापगढ़। जैसा कि आशंका थी कि प्रतापगढ़ सीट पर बसपा ब्राह्यण कार्ड खेलेगी, लगभग वैसा ही दिखने लगा है। बसपा ने भाजपा में सेंध लगाते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता शिव प्रकाश मिश्र सेनानी के पुत्र प्रथमेश मिश्र को अपना प्रत्याशी घोषित करने की पूरी तैयारी कर ली है। इससे भाजपा के संगम लाल गुप्ता व सपा के एसपी पटेल के चुनाव में बसपा त्रिकोणात्मक लड़ाई बनाने की फिराक में है।

पता चला है कि बसपा की घोषणा एक दो दिन में हो जाएगी। उसके बाद प्रतापगढ़ ससंदीय क्षेत्र का चुनाव दिलचस्प ढंग से आगे बढ़ेगा। वैसे बसपा सबसे बाद में अपना प्रत्याशी यहां उतारने जा रही है। बता दें कि अभी तक सपा ही भाजपा को अपना मुख्य प्रतिद्वन्दी मान रही थी लेकिन बसपा का खेल अभी बाकी है। उसके प्रत्याशी को हल्के में नहीं लिया जा सकता क्योंकि प्रतापगढ़ में लगभग दो लाख से अधिक ब्राह्यण मतदाता हैं। यदि बसपा ने सेंध लगाई तो यह सबसे ज्यादा भाजपा को प्रभावित करेगी। वैसे बसपा अपने मूल मतदाताओं की मदद से संघर्षपूर्ण त्रिकोणात्मक लड़ाई बनाने में जुटी है।

Check Also

गुजरात की ‘निर्भया’ आखिरकार हार गई जिंदगी की जंग, एक सप्ताह तक जीवन के लिए संघर्ष करने के बाद….

– भरूच की दुष्कर्म पीड़ित बच्ची एक हफ्ते तक लड़ी जिंदगी से जंग – दिल …