Breaking News

अब हरदोई में हादसा : दिल्ली जा रही मालगाड़ी के डिब्बे में लगी आग, करीब आधे घण्टे तक…

हरदोई,  (हि.स.)। दिल्ली की ओर जा रही मालगाड़ी के डिब्बे में शनिवार की देर रात आग लग गई। कौढ़ा स्टेशन पर पहुंची दमकल ने कोच में लगी आग पर काबू पाया। करीब आधे घण्टे तक दमकल ने आग बुझाने का काम किया। आग बुझने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।

जनकारी के अनुसार लखनऊ से दिल्ली की तरफ जा रही मालगाड़ी के एक कोच में आग लगने की जानकारी ट्रेन के गार्ड ने कंट्रोल रूम को दी। मालगाड़ी में आग लगने की जानकारी से हड़कंप मच गया और ट्रेन को आनन-फानन में कौढ़ा रेलवे स्टेशन पर रोक लिया गया। जीआरपी और आरपीएफ के जवानों के साथ स्टेशन के जिम्मेदार मौके पर पहुंचे और दमकल को मामले की सूचना दी।

सूचना पाकर दमकल मौके पर पहुंची और करीब आधा घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद कोच में लगी आग पर काबू पाया गया। इस दौरान अन्य ट्रेनों को दूसरी लाइन से रवाना किया गया।

स्टेशन अधीक्षक राधेश्याम पांडेय ने रविवार को बताया कि मालगाड़ी में आग लगने की सूचना मिली थी। एक कोच से धुआं उठ रहा था। सूचना के बाद तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। कौढ़ा रेलवे स्टेशन की मेन लाइन पर गाड़ी को रोका गया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद मालगाड़ी को रवाना कर दिया गया है। इस बीच कोई भी ट्रेन इस दौरान बाधित नहीं रही।

Check Also

मुख्यमंत्री ने जेवर भूमि अधिग्रहण के लिए प्रतिकर 3100 से बढ़ाकर किया 4300 रुपये प्रति वर्गमीटर

  -किसानों को नियमानुसार ब्याज का भी होगा भुगतान, प्रभावित किसानों के व्यवस्थापन, रोजगार-सेवायोजन का …