Breaking News

अब सेक्सटॉर्शन की शिकार हो रही युवतियां, ये खबर उड़ा देगी आपके होश

मुंबई, (ईएमएस)। मुंबई में साइबर क्राइम के मामले काफी बढ़ गए हैं. लोन ऐप के जरिए धोखाधड़ी और घोटाले लगातार सामने आ रहे हैं। मुंबई समेत देश भर में ज्यादातर लोग पहले भी सेक्सटॉर्शन का शिकार हो चुके हैं। कुछ लोगों ने सेक्सटॉर्शन से होने वाली बदनामी के कारण आत्महत्या भी कर ली है।

अब यह बात सामने आई है कि युवतियां भी इस तरह के व्यवहार का शिकार हो रही हैं। इस मामले में मुंबई में केस दर्ज किया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, मुंबई में लोन ऐप के जरिए धोखाधड़ी और मानहानि के मामले बढ़े हैं। पिछले दो दिनों में मुंबई के ओशिवारा पवई और गिरगांव के चीरा बाजार में 25 से 30 साल की उम्र की तीन युवतियां सेक्सटॉर्शन का शिकार हुई हैं। दरअसल पैसों की जरूरत पड़ने पर इन युवतियों ने इंस्टाग्राम के जरिए लोन ऐप से लिंक किया और अपनी निजी जानकारी भर दी। इसके बाद इन युवतियों को लोन मिल गया.

समय के साथ इन युवतियों ने कर्ज चुका दिया। लेकिन कर्ज चुकाने के बावजूद कंपनी वसूली के लिए तकादा करने लगी। जब लड़कियों ने अधिक भुगतान करने से इनकार कर दिया, तो कंपनी ने लड़कियों की तस्वीरों और वीडियो को मॉर्फ करके उनके रिश्तेदारों और दोस्तों को भेजकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। इसके बाद उन युवतियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी. इस मामले में पुलिस ने साइबर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …