Breaking News

अब बालों की समस्याओं का उपचार एआई तकनीक से संभव, जानिए कैसे

 

नई दिल्ली (हि.स.)। होम्योपैथ चिकित्सा पद्धित पर केंद्रित डॉ. बत्रा’ज हेल्थकेयर ने बालों की समस्याओं के उपचार के लिए अत्याधुनिक पहल की है। बत्रा’ज ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित उपचार शुरू किया है। यह घोषणा डॉ. बत्रा’ज हेल्थकेयर के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ. अक्षय बत्रा ने की।

 

उन्होंने राजधानी दिल्ली में दावा किया कि यह वैज्ञानिक और पूर्वानुमानित उपचार एआई की क्षमताओं का उपयोग करता है। इसका प्रयोग सिर की त्वचा की समस्याओं के सटीक विश्लेषण और अच्छे संभावित परिणामों वाले व्यक्तिगत उपचार बताने के लिए होता है। एआई हेयर प्रो बालों के झड़ने और बढ़ने की सटीक जानकारी प्रदान करता है।

 

डॉ. अक्षय का कहना है कि एआई आधारित इस हेयर डायग्नोस्टिक टूल में दो हाई-डेफिनिशन कैमरे हैं। इन कैमरों में चार तरह की मेडिकल-ग्रेड लाइट्स होती हैं। यह सिर पर उन छुपी हुई विकृतियों का पता लगाने में सक्षम होती हैं, जिन्हें सामान्य आंखों से देखना नामुमकिन है। यह टूल 300 गुना मैग्निफिकेशन के साथ बालों के घनत्व, मोटाई और झड़ने के 40 प्रकार के बीच अंतर का सटीक मूल्यांकन करता है। उन्होंने कहा कि भारत में पहली बार बालों की समस्याओं के लिए एडवांस्ड एआई टेक्नोलॉजी लाई गई है। यह दक्षिण कोरिया के चिकित्सकों की मदद से संभव हुआ है।

Check Also

गुजरात की ‘निर्भया’ आखिरकार हार गई जिंदगी की जंग, एक सप्ताह तक जीवन के लिए संघर्ष करने के बाद….

– भरूच की दुष्कर्म पीड़ित बच्ची एक हफ्ते तक लड़ी जिंदगी से जंग – दिल …