Breaking News

अब छात्र व विद्युत सखी रोकेंगी बिजली चोरी, अनोखा अभियान बनेगा आमदनी का जरिया

– बिजली चोरी रोकने के लिए निकलेगी छात्रों की टोली

– गैर कनेक्शनधारक को निर्गत कराया जाएगा संयोजन

– हर नए कनेक्शन पर मिलेगा 100 रुपये, होगा साप्ताहिक भुगतान

मीरजापुर  (हि.स.)। बिजली चोरी रोकने और लोगों को वैध रूप से बिजली के प्रयोग के लिए अब अनोखा अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत छात्र व स्वयं सहायता समूहों की विद्युत सखी सर्वे करेंगी और उपभोक्ताओं को नया विद्युत कनेक्शन देंगी। इससे छात्रों को विद्युत विभाग से संबंधित जानकारी हासिल होगी ही, आमदनी का जरिया भी बनेगा। वहीं महिलाएं भी सशक्त व आत्मनिर्भर बनेंगी। छात्रों एवं स्वयं सहायता समूहों के विद्युत सखियों को सर्वे के उपरान्त प्रति नए कनेक्शन पर 100 रुपया इंसेंटिव के रूप में दिया जाएगा। सम्बन्धित अधिशासी अभियन्ता विद्युत इसका साप्ताहिक भुगतान करेंगे।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने विद्युत विभाग के अधिकारियों, बीसी सखियों, प्रधानाचार्य, स्वंय सहायता समूहों व मुख्य अभियन्ता विद्युत को यह अनोखा अभियान चलाने का निर्देश दिया है। सम्बन्धित तहसील व विकास खण्ड के विद्युत विभाग के सहायक अभियन्ता स्कूलों में छात्रों तथा स्वयं सहायता समूहों व विद्युत सखियों संग बैठक कर नए कनेक्शन के साथ विद्युत विभाग से संबंधित नियमों की जानकारी देंगे।

अधिशासी अभियन्ता विद्युत ने बताया कि प्रदेश की जनसंख्या को देखते हुए स्पष्ट है कि कुल घरेलू विद्युत संयोजनों की संख्या, कुल परिवारों की संख्या के सापेक्ष कम है। उन्होंने कहा कि ऐसे कई परिवार हैं जो वर्तमान में विद्युत का प्रयोग कर रहे हैं, परन्तु उनके द्वारा कनेक्शन नहीं लिया गया है उनको नियमानुुसार कनेक्शन देकर बिजली चोरी पर रोक लगाने के लिए गैर कनेक्शन धारक को विद्युतीकरण कराकर संयोजन निर्गत कराया जाएगा। इसके लिए जनपद के इण्टर कालेजों, आईटीआई, पालीटेक्निक एवं उच्च संस्थानों के छात्रों को सर्वे के लिए चिहिन्त कर उन्हें क्षेत्रवार आवंटित कर टोली में सर्वे कराया जाएगा।

Check Also

यह उपाय मंगल से संबंधित सभी दोष करेंगे दूर, जिंदगी की परेशानियां हो जाएगी कम

मनुष्य के जीवन में कोई ना कोई ग्रह शुभ और अशुभ प्रभाव अवश्य देता है, …