Breaking News

अफसर बताकर सिपाही को शादी के जाल में फंसाया फिर सब कुछ लूट लिया, इस तरह खुला पूरा खेल

कानपुर । सोशल मीडिया पर खुद कोअफसर बताकर सिपाही को प्रेम जाल में फंसा कर उसका सब कुछ लुटने वाली लुटेरी दुल्हन आखिकर पुलिस के हाथ लग गयी गयी। मामले में सिपाही की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला पहले से ही शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं।जानकारी के अनुसार, नजीराबाद पुलिस ने फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर पुलिस सिपाही से धोखे से शादी कर उगाही करने वाली लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी शिवांगी सिसोदिया को जब पकड़ा तो उसके पास से बरामद मोबाइल से कई और लोगों के साथ शादी के फोटो मिले है। सिपाही मदन वर्मा ने मुकदमा दर्ज कराया था।

पुलिस ने बताया कि सिपाही से्रे मुलाकात केदौरान उसने खुद को इनकम टैक्स अफसर बताया और चंडीगढ़ में तैनाती बताई। कुछ समय बात लखनऊ ट्रांसफर की बात कही। बताया कि मेरे पिता आईपीएस एसपी अमन सिंह गौतम हैं। 2017 में महिला कानपुर में श्यामनगर स्थित होटल में सिपाही से मिलने आई। इसके बाद उसने सिपाही से शादी करने की इच्छा जताई। सिपाही से मिलाने के लिए मदन वर्मा नाम के युवक को किराये का भाई बनाकर लाई। उसके साथ ही, एक मुस्लिम महिला को भाभी बनाकर ले आई थी। जांच में पता चला है कि महिला नाचने वाली महिलाओं को परिवारीजन बताकर शादी में लाई थी।

शादी में आए सभी रिश्तेदार किराये के रिश्तेदार निकले। शादी करने से पहले महिला ने सिपाही से कहा था कि शादी में हम एक कार लेते हैं और इंगेजमेंट में गाड़ी दिखाने की बात कही। कुछ समय बात बुकिंग के बाद पैमेंट में दिक्कत के नाम पर सिपाही से आठ लाख रुपये ले लिए। दोनों ने 10 फरवरी 2021 को शादी कर ली।

Check Also

मौनी अमावस्या के दिन 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु आने की सम्भावना, जानिए क्या है तैयारी

महाकुम्भ नगर । मौनी अमावस्या के दिन होने वाले शाही स्नान में सबसे ज्यादा 8 …