भारत (India) की मेजबानी में हो रहा 2023 वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2023) अब रोमांचक मोड़ पर है। सेमीफाइनल (Semifinal) की दो सीटें पक्की हो चुकी हैं और बाकी की दो सीटों के लिए कड़ी टक्कर हो रही है। वर्ल्ड कप (World Cup) के दावेदार होने का दावा कर भारत पहुंची पाकिस्तानी क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) भी कतार में लगी हुई है, लेकिन उसकी हालत ये है कि वो अपने दम पर टॉप-4 में जगह बनाने के काबिल भी नहीं रह गई है।
2023 वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में आज मंगलवार, 7 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान (Australia vs Afghanistan) के बीच मुकाबला है।मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 2 बजे ये मुकाबला खेला जाएगा।
With #CWC23 semi-final spots on the line, who will emerge victorious in this crucial match in Mumbai? ????
More on #AUSvAFG ???? https://t.co/pstnB8uIZJ pic.twitter.com/DUC6jTS4aZ
— ICC (@ICC) November 7, 2023
सेमीफाइनल (Semifinal) में क्वालीफिकेशन के लिए लिहाज से दोनों टीमों के लिए ये मैच काफी महत्वपूर्ण है। ऐसे में दोनों टीमें मैच में जी जान लगाएंगी और जीत हासिल करना चाहेंगी। मैच तो अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा, लेकिन इस दौरान पाकिस्तान की सांसें अटकी होंगी।
अफगानिस्तान जीता तो पाकिस्तान को लगेगा झटका!
अगर अफगानिस्तान ये मुकाबला जीतता है तो पाकिस्तान को बड़ा झटका लगेगा। दरअसल इस मैच में जीत के साथ अफगानिस्तान के 8 मैचों में 10 अंक हो जाएंगे और वो पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को पछाड़ता हुआ सीधे छठे से चौथे नंबर पर पहुंच जाएगा और अगर बड़ी जीत आती है तो वो ऑस्ट्रेलिया को पीछे कर तीसरे नंबर पर भी पहुंच सकता है। अफगानिस्तान की जीत के बाद पाकिस्तान की सेमीफाइनल की राह और मुश्किल हो जाएगी।
Two spots, five teams ????
How the semi-final scenarios look heading into the business end of #CWC23 ????https://t.co/wFxCrHa1Fk
— ICC (@ICC) November 7, 2023
दरअसल अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया, दोनों के अभी 2-2 मैच पड़े हैं, जबकि पाकिस्तान को एक ही मैच और खेलना है। अगर अफगानिस्तान जीतता है तो वो 10 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया की बराबरी कर लेगा। वहीं पाकिस्तान 8 अंक के साथ पांचवें से छठे नंबर पर खिसक जाएगा। अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के पास इस मैच के बाद एक और मौका होगा, जबकि पाकिस्तान के पास सिर्फ एक मौका होगा।
पाकिस्तान के लिए आखिरी मैच में जीत नहीं होगी आसान!
पाकिस्तान को 2023 वर्ल्ड कप का आखिरी ग्रुप स्टेज मैच डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है। शनिवार, 11 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर ये मुकाबला खेला जाएगा। बेशक इंग्लैंड इस वर्ल्ड कप बेरंग दिखा है। उसने 7 में से 6 मैच गंवाए हैं, लेकिन फिर भी पाकिस्तान इस मैच को हल्के में नहीं लेना चाहेगा। इंग्लैंड पाकिस्तान को हराकर उसका काम खराब कर सकता है।