Breaking News

अपह्रत कारोबारी की लाश गंग नहर से बरामद, चार गिरफ्तार-जानें पूरा मामला

गाजियाबाद, (हि.स.)। थाना मधुबन बापूधाम थाना इलाके से अपह्रत कारोबारी का शव रविवार को गोताखोरों ने गंग नहर से बरामद किया। पुलिस ने कारोबारी की हत्या के आरोप में दो महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि ग्राम सदरपुर निवासी एक व्यक्ति उमेश चौधरी का उनके गांव के ही रहने वाले नीरज कौशिक तथा एक अन्य व्यक्ति द्वारा अपहरण कर लिया गया है। इस सूचना के आधार पर तत्काल ही सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अभियोग के अनावरण के लिए टीमों का गठन किया गया।

उन्होंने बताया कि इस घटना में सीसीटीवी फुटेज सीडीआर के विश्लेषण तथा अन्य गवाहों के बयान के आधार पर इस तथ्य की पुष्टि हुई कि नीरज कौशिक तथा उनके परिजनों के द्वारा सुनियोजित तरीके से अपहृत व्यक्ति उमेश की हत्या करके उनके शव को गंग नहर में फेंक दिया गया है।

सूचना के आधार पर नीरज कौशिक, नीरज कौशिक की पत्नी, भाभी तथा एक अन्य व्यक्ति राजेन्द्र शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।

पुलिस के पूछताछ पर नीरज ने बताया कि उमेश चन्द मेरे घर पर अपने उधारी के पैसे मांगने आया था। मैंने कहा कि अभी मेरे पास पैसे नहीं हैं मेरे पैसे कहीं उधारी में है जैसे ही वापस आयेंगे, मैं आपको दे दूँगा। इसी बात पर उत्तेजित होकर उमेश चन्द मुझे व मेरे परिवार को गाली देने लगा। इसी बात पर उत्तेजित होकर हम सभी ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …