Breaking News

अपर जिलाधिकारी ने विशेष अभियान के दौरान मतदेय स्थलों का किया निरीक्षण, 07 बीएलओ के विरूद्ध…

07 बीएलओ के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही करने का दिया निर्देश

आर0एन0एस0प्रतापगढ़। प्रतापगढ़। भारत निर्वाचन आयोग ने अर्हता तिथि 01.01.2024 के आधार पर जनपद के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाये जा रहे है। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत विशेष अभियान के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी त्रिभुवन विश्वकर्मा ने मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा रानीगंज क्षेत्र के प्राइमरी पाठशाला पाइक नगर के बूथ संख्या 50, 51 के निरीक्षण में बूथ संख्या-51 की बीएलओ सुषमा सिंह शिक्षा मित्र, पूर्व माध्यमिक विद्यालय नजियापुर के बूथ संख्या 124, 125 के निरीक्षण में बूथ संख्या-124 के बीएलओ महेन्द्र प्रताप अनुदेशक अनुपस्थित पाये गये।

उच्च प्राथमिक विद्यालय दिलीपपुर के बूथ संख्या 63, 64, 65 का निरीक्षण किया गया जिसमें बूथ संख्या-64 के बीएलओ अनुप शुक्ला अपरान्ह 3 बजे बूथ से चले गये।इसी प्रकार विधानसभा पट्टी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय करमाही बूथ संख्या 337 की बीएलओ सुधा सिंह आंगनबाड़ी कार्यकत्री, प्राथमिक विद्यालय शीतलागंज के बूथ संख्या-334 की बीएलओ शैल देवी आंगनबाड़ी कार्यकत्री, बूथ संख्या-335 की बीएलओ माधुरी आंगनबाड़ी कार्यकत्री, प्राथमिक विद्यालय यहियापुर के बूथ संख्या-341 के बीएलओ मो0 नसीम सहायक अध्यापक अनुपस्थित पाये गये।

अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) ने मतदेय स्थलों पर 06 अनुपस्थित बीएलओ एवं 01 बीएलओ के मतदेय स्थलों पर निर्धारित समय से पहले जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये सम्बन्धित बीएलओ के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही करने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया है। उन्होने सभी बीएलओ को कड़े निर्देश दिये गये है कि मतदाता सूची से सम्बन्धित निर्धारित विशेष अभियान कार्यक्रम के अनुसार सम्पन्न करायें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये, अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित बीएलओ के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

Check Also

महाराष्ट्र विस चुनाव 2024: क्या सच साबित होगी अजित पवार की भविष्यवाणी, एग्जिट पोल लगा रहे…!

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में बुधवार को सभी 288 विधानसभा सीटों पर मतदान हुए। जिसके बाद …