Breaking News

अपराधियों के लिए खतरा साबित होगी पुलिस की ”दृष्टि”, चप्पे-चप्पे पर लगने वाले है….

सीसीटीवी कैमरे कंट्रोल रूम से जुड़कर महानगर व कस्बों की सुरक्षा की करेंगे निगरानी

– पुलिस अधीक्षक यातायात व ऑपरेशन दृष्टि के नोडल अधिकारी सुभाष चंद्र गंगवार ने दी जानकारी

मुरादाबाद (हि.स.)। पीतलनगरी मुरादाबाद पुलिस की ”दृष्टि” हर समय अपराधियों के लिए खतरा साबित होगी। अपराधियों पर नकेल कसने और कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए पुलिस ने ऑपरेशन दृष्टि की शुरुआत की है। महानगर में चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। सीसीटीवी कैमरे कंट्रोल रूम से जुड़ेंगे, जिसके बाद महानगर व कस्बों की सुरक्षा की निगरानी होगी। वारदात के बाद बदमाश जिधर भी भागेंगे, पुलिस उन्हें पहचान कर दबोच लेगी।

पुलिस का महानगर सहित संपूर्ण जिले को सुरक्षित करने पर जोर है। घटनाओं को अंजाम देने वाले अब पुलिस से नहीं बच पाएंगे। पहले चरण में करीब 946 से अधिक कैमरे लग भी गए हैं। पुलिस पेट्रोल पंप, होटल, व्यापारिक प्रतिष्ठान, स्कूल, बैंकर्स और आमजन से अपने घरों पर सीसी कैमरे लगाने की अपील कर रही है। पुलिस महानगर, कस्बों को सुरक्षित करने में जनसामान्य को भी जोड़ रही है।

अब तक घटना में अपराधी की पहचान नहीं हो पा रही है तो उसे पकड़ना बेहद चुनौतीपूर्ण रहता है। जिसके लिए आमजन की तरफ से बाजार के प्रमुख चैराहा, तिराहा, सार्वजनिक स्थलों पर कैमरे लगाने की मांग लंबे समय से रही है। पुलिस भी इसकी उपयोगिता महसूस कर रही है। लेकिन, अब डीजीपी की पहल पर शुरू हुए ऑपरेशन दृष्टि के तहत पुलिस सभी प्रमुख स्थलों पर सीसी कैमरे लगा रही है। इसमें आमजन को भी जोड़ा जा रहा है। लोगों के जुड़ने से उन्हें सीसी कैमरे लगाने की उपयोगिता और जरूरत भी समझ आएगी। वह लोग सीसी कैमरों की सुरक्षा भी रखेंगे।

पुलिस अधीक्षक यातायात व ऑपरेशन दृष्टि के नोडल अधिकारी सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि कैमरों का ऐसा जाल तैयार हो रहा है कि आरोपित पुलिस की निगाह से बच नहीं पाएगा। अभियान के दौरान पुलिस प्रबुद्ध जनों, संस्थाओं से भी मदद ले रही है। उन्हें कैमरे लगवाने के लिए प्रेरित कर रही है। इसके अलावा जिनके प्रतिष्ठानों पर पहले से कैमरे लगे हैं, उन्हें भी जनहित के तहत एक कैमरे की दिशा सड़क की ओर करने को कहा जा रहा है, ताकि सड़क से गुजरने वाले हर व्यक्ति कैमरे की नजर में रहे।

एसपी ट्रैफिक ने आगे कहा कि अपराधी की शिनाख्त हो और अपराध को हर स्थिति में रोका जा सके, अपराध का अनावरण हो सके और अराजक एवं आपराधिक तत्वों पर आसानी से निगरानी हो सके इसके लिए ही प्रत्येक थाने पर भी दो-दो कैमरे लगाए गए हैं। कंट्रोल रूम में सीसी कैमरों व उनके लगे होने के स्थलों आदि बिंदुओं पर एक रजिस्टर भी बनाया जा रहा है। किस स्थल पर कितने कैमरे खराब हैं, इसका विवरण भी रजिस्टर में अपडेट होगा। प्रत्येक सीसी कैमरे का आईपी एड्रस (इंटरनेट प्रोटोकॉल) लेकर उसे कंट्रोल से कनेक्ट किया जा रहा है।

Check Also

Sambhal Violence: संभल में मस्जिद सर्वे पर बवाल, अब तक 4 की मौत, 12वीं तक के स्कूल और इंटरनेट बंद

उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार सुबह से जारी हिंसा आज भी जारी है. अब …