Breaking News

अन्य पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान योजना के तहत कानपुर में 76 बेटियों को दिया गया बीस-बीस हजार रुपए

कानपुर (हि.स.)। उप्र की योगी सरकार सदैव पिछड़ा वर्ग के गरीब परिवारों को मजबूत करने के लिए प्रयास कर रहे हैं। सरकार की अन्य पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान योजना के तहत कानपुर में 159 आवेदनों में से अब तक जिलाधिकारी ने कुल 57 परिवारों को आर्थिक सहायता के रूप में प्रत्येक बेटी के लिए 20-20 हजार रुपए का भुगतान कर किया। यह जानकारी शुक्रवार को जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कोमिल द्विवेदी ने दी।

उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ ऐसे परिवारों को दिया जा रहा है जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले पिछड़ा वर्ग है लेकिन इस योजना में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग शामिल नहीं है। पात्र व्यक्तियों की बेटियों की शादी के लिए बीस हजार रुपये आर्थिक सहायता के रूप में सरकार दे रही है।

इस योजना का लाभ लेने के लिए इस योजना में ऑनलाइन आवेदन कुल 159 प्राप्त हुए हैं। जिसमें इस सप्ताह जिलाधिकारी कानपुर के माध्यम से 57 गरीब परिवारों को 20000 (बीस हजार रुपए) प्रत्येक लाभार्थी को भुगतान कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि अन्य पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान योजनान्तर्गत विकासखण्ड भीतरगाँव के 13 बिल्हौर के 02 घाटमपुर के 19 ककवन के 13, पतारा के 04, बिधनू के 03 तथा नगर क्षेत्र के 03 इस तरह कुल 57 लाभार्थियों के खातो में जिलाधिकारी के अनुमोदनोपरान्त धनराशि 20000 रुपए प्रति लाभार्थी की दर से शादी अनुदान की धनराशि दे दिया गया।

Check Also

किसानों के लिए काम कर रही डबल इंजन की सरकार : योगी आदित्यनाथ

-चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर मुख्यमंत्री योगी ने किया माल्यार्पण लखनऊ । पूर्व प्रधानमंत्री …