Breaking News

अधिवक्ता की हत्या का खुलासा, तीन आराेपित गिरफ्तार; मर्डर के बाद हत्यारोपितों ने…

 

-आरोपित बोले, मृतक अधिवक्ता के बैंक खातों से रकम हड़पने के लिए किया था मर्डर

– मर्डर के बाद हत्यारोपितों ने बृजघाट पहुंचकर किया था गंगा में स्नान

मुरादाबाद (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक नगर रणविजय सिंह व सिविल लाइन के क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वरिष्ठ अधिवक्ता शौकीन अली की हत्या का शुक्रवार काे खुलासा किया। इस हत्या की घटना में थाना मझोला पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। चार दिन पूर्व थाना सिविल लाइन क्षेत्र निवासी लापता अधिवक्ता शौकीन अली का शव जंगल के कुंए में मिला था।

पुलिस अधीक्षक नगर रणविजय सिंह ने बताया कि महानगर के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के जिगर कॉलोनी निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता शौकीन अली बीते रविवार शाम को अपनी स्कूटी पर सवार होकर घर से निकले थे और देर रात तक जब वे घर वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने उनका फोन मिलाया। फोन ना मिलने पर परिजन घबरा गए। अधिवक्ता के बेटे ने थाना सिविल लाइन पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने लापता वरिष्ठ अधिवक्ता के फोन की लोकेशन निकलवाई तो आखरी लोकेशन थाना मझोला क्षेत्र के लाकड़ी जंगल की मिली। इसके बाद थाना मझोला और थाना सिविल लाइन पुलिस ने क्षेत्र में अधिवक्ता की तलाश शुरू कर दी। सोमवार शाम थाना मझोला पुलिस क्षेत्र के लाकड़ी स्थित जंगल में बने एक कुएं में लाश पड़ी होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने कुएं में से बॉडी को निकलवाया और मृतक की शिनाख्त की ताे वह सिविल लाइन की जिगर कॉलोनी निवासी लापता वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में हुई।

एसपी ने बताया कि इस हत्याकांड का खुलासा करने के लिए थाना मझोला पुलिस, एसओजी और सर्विसलांस की संयुक्त टीम बनाई गई थी। पुलिस टीमाें ने हर

बिंदुओं पर हत्या की जांच करके तीन हत्यारोपितों को पकड़ा है।

सीओ सिविल लाइन अर्पित कपूर ने बताया कि हत्या में मुख्य मास्टर माइंड थाना मझोला क्षेत्र के आजाद नगर लाइनपार मंडी समिति निवासी प्रेम सिंह पुत्र चंद्रपाल सिंह, थाना मझोला क्षेत्र के पैपटपुरा निवासी कैलाश पुत्र सुबह सिंह, थाना मझोला के चक फाजलपुर चौहानों की मिलक निवासी रोहित पुत्र सूरजपाल सिंह को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपित मास्टरमाइंड प्रेम सिंह ने बताया कि मेरा बीते 3-4 वर्ष से एडवोकेट शौकीन अली से मिलना जुलना था। उन्होंने अपने कई क्लाइंट का काम मुझे दिलवाया था। उनका काफी लोगों से पैसे को लेकर बहुत लेनदेन होता रहता था, उनके पास बहुत अधिक पैसा था और उनके बैंक खातों की मुझे पूरी जानकारी थी। उस रकम को हड़पने के लिए मैंने रोहित और कैलाश के साथ मिलकर प्लान बनाया था।

आरोपित प्रेम सिंह ने आगे बताया कि बीती 11 अगस्त की रात्रि मैंने योजना अनुसार अधिवक्ता चौकी नाली को एक पार्टी से मिलवाने के बहाने लाकड़ी रोड पर बुलाया और वहां पर बात करने के बहाने चौहानों वाली मिलक के पास सहारा इंडिया की खाली पड़ी भूमि में बने खंडहर पर ले गए। जहां हम तीनों ने मिलकर शौकीन अली के सिर में ईटों से हमला कर हत्या कर दी और लाश को वहां पास में स्थित एक कुएं में डालकर फरार हाे गए। अधिवक्ता के पास से हमें एटीएम कार्ड, एप्पल आईफोन, स्कूटी व रुपये मिले थे जिनको हमने बराबर-बराबर बांट लिया था।

एसपी सिटी ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपित अपनी मोटरसाइकिल और अधिवक्ता की स्कूटी से गढ़मुक्तेश्वर स्थित बृजघाट चले गए और वहां पर गंगा में स्नान करने के बाद कांवड़ियों की ड्रेस पहनकर वापस मुरादाबाद आ गए।

हत्यारोपितों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना मझोला के प्रभारी निरीक्षक कमलेश कांत वर्मा, एसओजी प्रभारी अमित कुमार, सब इंस्पेक्टर ओंकार सिंह, देवेंद्र सिंह व जितेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार व दीपक कुमार, कांस्टेबल विपिन कुमार, अंकित पंवार, मोनू शामिल रहे।

Check Also

महाराष्ट्र विस चुनाव 2024: क्या सच साबित होगी अजित पवार की भविष्यवाणी, एग्जिट पोल लगा रहे…!

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में बुधवार को सभी 288 विधानसभा सीटों पर मतदान हुए। जिसके बाद …