Breaking News

अजब-गजब : 73 साल की म‎हिला ने करवाई जांच, ‎निकला 35 साल का बच्चा ! इस तरह हुआ खुलासा

पेट दर्द के चलते अस्पताल पहुंची तो हुआ खुलासा

वॉशिंगटन (ईएमएस)। प्रेग्नेंसी और बच्चों के जन्म को ईश्वर की इच्छा बताया जाता है। ले‎किन कुछ मामले ऐसे भी सामने आ जाते हैं ‎जिनमें कुदरत के ‎नियम भी फैल हो जाते हैं। इससे ये साबित होता है ‎कि इंसान के हाथ में आज भी सब कुछ नहीं है। ऐसा ही एक मामला अल्जीरिया में सामने आया है, जहां एक 73 साल की म‎हिला के पेट में 35 साल का बच्चा पाया गया है। हालां‎कि यह बच्चा 7 माह के बाद ही मां के पेट में कुदरती तौर पर ‎विक‎सित नहीं हो पाया था, जो धीरे-धीरे कै‎ल्सिफाइड हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉक्टरों के पास यह अजीबोगरीब केस आया जब उस बुजुर्ग महिला के पेट में दर्द हुआ। लेकिन उसे अंदाज़ा ही नहीं था कि उसे दिक्कत क्या है। वो जब अपनी समस्या लेकर अस्पताल पहुंची, तो उसने जो नज़ारा देखा, वो खुद महिला की कल्पना से भी बाहर था। रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना साल 2016 की है, जहां एक महिला पेटदर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंची थी। महिला का नाम नहीं बताया गया है लेकिन उसकी उम्र 73 साल बताई जा रही है।

म‎हिला के पेट के निचले हिस्से में दर्द हो रहा था, जिसके बाद वो जांच कराने पहुंची। यहां अल्ट्रासाउंड में पता चला कि उसके पेट के अंदर एक बच्चा है, जो उसने 35 साल पहले कंसीव किया था। हुआ यूं कि 7 महीने के बाद बच्चा कुदरती तौर पर विकसित नहीं हो पाया लेकिन वो पेट के अंदर ही रह गया। उस वक्त बच्चे का वज़न 2 किलोग्राम था और वो धीरे-धीरे कैल्सिफाइड होकर पत्थर बन गया। डॉक्टरों ने बताया कि इस मेडिकल कंडीशन को लिथोपेडियन कहा जाता है, जो काफी दुर्लभ है। दुनिया भर के मेडिकल इतिहास में इस तरह की सिर्फ 300 घटनाएं देखी गई हैं। डॉक्टर किम गार्सी ने मुताबिक बच्चे के कैल्सिफाई होने की वजह से मां ‎किसी भी तरह के इंफेक्शन से बच जाती है। म‎हिला के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ।

Check Also

Maha Kubh 2025 : देवरहा बाबा के मचान के पास 18 वर्ष से लगातार जल रही श्री राम अखंड ज्योति 

-पतित पावन मां गंगा की रेती पर शास्त्री पुल के पास उंचाई पर हर रात …