Breaking News

अगले साल आएगा टाटा संस का आईपीओ, जानिए इसके बारे में सबकुछ

आरबीआई ने लिस्टिंग छूट देने से किया इनकार

मुंबई (ईएमएस)। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने टाटा समूह का प्रस्ताव अस्वीकृत कर दिया है, जिसके तहत टाटा संस को शेयर बाजार में लिस्टिंग से छूट देने का अनुरोध किया गया था। एक रिपोर्ट के अनुसार आरबीआई ने इस प्रस्ताव को नहीं माना, जिसका मतलब है कि टाटा संस को अब सितंबर 2025 तक शेयर बाजार में सूचीबद्ध होना पड़ेगा। इस खबर के बाद टाटा केमिकल्स के शेयरों में 14 फीसदी तक की तेजी आई, जबकि बीएसई पर टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयरों में 9.5 फीसदी का उछाल देखा गया। आरबीआई के नियमों के अनुसार अपर-लेयर एनबीएफसी के रूप में वर्गीकृत सभी संस्थाओं को सितंबर 2025 तक शेयर बाजार में लिस्ट होना अनिवार्य है। हालांकि, टाटा समूह ने इस विषय पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है लेकिन सूत्रों के अनुसार टाटा समूह टाटा संस को लिस्ट कराने के लिए अनिच्छुक है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा समूह टाटा संस की कर्ज स्थिति को पुनर्गठित करने के लिए उपाय कर रहा था। इसके लिए कंपनी कर्ज चुकाने या टाटा कैपिटल में अपनी हिस्सेदारी किसी अन्य संस्था को ट्रांसफर करने जैसे विकल्पों पर विचार कर रही थी। ऐसा करने से टाटा संस कोर इन्वेस्टमेंट कंपनी और अपर-लेयर एनबीएफसी के रूप में डी-रजिस्टर कर सकती थी।

Check Also

दिल्ली में फिर ‘गंभीर श्रेणी’ में पहुंचा वायु प्रदूषण, एक्यूआई पहुंचा…

नई दिल्ली, । दिल्ली की वायु गुणवत्ता फिर खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया। शनिवार सुबह …