Breaking News

अंबेडकरनगर में डबल मर्डर : प्रेमी ने कर दी प्रेमिका के बाबा की हत्या, फिर गुस्साए लड़की के घरवालों ने…

अंबेडकरनगर से बड़ी खबर है। यहां प्रेमी ने प्रेमिका के बाबा की हत्या कर दी। फिर गुस्साए लड़की के घरवालों ने प्रेमी को पीट-पीटकर मार डाला। घटना उस वक्त हुई, जब प्रेमी मंगलवार देर रात प्रेमिका से मिलने पहुंचा था।

घटना में प्रेमिका सहित तीन लोग घायल हो गए। इनमें से 2 की हालत नाजुक है। सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। एसपी भी मौके पर मौजूद हैं। घटना हंसवर थाना इलाके के झांझवा गांव की है

मृतक प्रेमी का नाम आजिम (25) है। वह हंसवर थाना के नोनारा का रहने वाला था। आजिम मंगलवार रात 3 बजे झांझवा गांव में स्थित प्रेमिका के घर उससे मिलने गया था। जैसे ही वह घर में घुसा, तो प्रेमिका के घरवाले जग गए। खुद को घर में घिरता देख आजिम ने लड़की के घरवालों पर चाकू से हमला कर दिया।

गुस्साए लड़की के घरवालों ने प्रेमी को मार डाला

इसमें प्रेमिका के बाबा की मौत हो गई। जबकि प्रेमिका सहित घर के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से गुस्साए परिजनों ने प्रेमी को लाठी-डंडों से पीट-पीट कर मार डाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले गई। जहां से हालत गंभीर होने पर दो लोगों को लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

मौके पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद

एसपी अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। घायलों को लखनऊ रेफर कर दिया गया है। घटना की जांच चल रही है।

घटना स्थल पर आईजी अयोध्या प्रवीण कुमार पहुंचे हैं। आईजी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है। आईजी ने 24 घंटे में हत्याओं की खुलासा करने के निर्देश दिए हैं। मृतक बुजुर्ग के परिजनों ने दो लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। नामजद आरोपियों में एक की मौत हो गई है। घटना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस फ़ोर्स तैनात है।

Check Also

मौनी अमावस्या के दिन 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु आने की सम्भावना, जानिए क्या है तैयारी

महाकुम्भ नगर । मौनी अमावस्या के दिन होने वाले शाही स्नान में सबसे ज्यादा 8 …