Breaking News

अंध विश्वास में मां काली को प्रसन्न करने के लिए काट लिया अपना गला, फिर जो हुआ

वाराणसी। कोतवाली थाना क्षेत्र के गायघाट पत्थरगली में मंगलवार को एक व्यक्ति ने मां काली को प्रसन्न करने के लिए खुद की बलि चढ़ा दी। अंधविश्वास की पराकाष्ठा की जानकारी पाते ही लोग अवाक रह गए। घटना के बाद परिजन शव लेकर चले गए। पुलिस परिजनों की तलाश कर रही है।

गायघाट पत्थर गली में सूरज प्रसाद मेहरा के मकान में अमित शर्मा (40) पत्नी जुली और 10 वर्षीय बेटे समीर के साथ रहते थे। मकान मालिक के अनुसार अमित शर्मा मां काली का भक्त था। वह दोपहर में मां काली का पूजा कर रहा था। इस दौरान उसने अंधविश्वास में मां काली को प्रसन्न करने के लिए धारदार चाकू से अपना गला रेत लिया। खाना बनाने के बाद जूली कमरे में पहुंची तो पति की हालत देख चीखने लगी। आनन—फानन में आसपास के लोगों की मदद से अमित को मंडलीय अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जब तक सूचना पाकर पुलिस अस्पताल पहुंचती परिजन शव लेकर चले गए।

Check Also

पागल कुत्ते ने आधा दर्जन बच्चो को काटकर किया घायल, दहशत में लोग

मोहनलालगंज‌।मोहनलालगंज नगर पंचायत के मऊ गांव में बीते दो दिनो में पागल कुत्ते ने आधा …