Breaking News

सोमवार को संभल आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, यहाँ जानें पूरा कार्यक्रम

– श्री कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह में प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर आएंगे मुख्यमंत्री

मुरादाबाद  (हि.स.)। संभल के ऐंचोड़ा कंबोह स्थित श्री कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह में 19 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आना प्रस्तावित हैं। इसी के मद्देनजर सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऐंचोड़ा कंबोह पहुंचेंगे।

मुख्यमंत्री योगी प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा करेंगे व सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लेंगे। कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सोमवार की सुबह दस बजे हेलीकॉप्टर से ऐंचोड़ा कंबोह पहुंचगे।

मुरादाबाद मंडल के मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने बताया कि उप्र शासन मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र सोमवार की सुबह साढ़े दस बजे पहुंचेंगे और फिर शाम साढ़े चार बजे हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए रवाना होंगे। मुख्य सचिव भी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए एडीजी बरेली जोन पीसी मीना दौरा कर चुके हैं।

Check Also

वाराणसी : घर से लापता बच्ची का शव बोरी में बंद मिला, हत्या की आशंका

वाराणसी।   रामनगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर सूजाबाद में बुधवार को कूड़े के ढ़ेर पर बोरी …