Breaking News

सूखे की आशंका को देखते हुए किसान अब इस फूल की खेती में आजमा रहे किस्मत, 50 लाख रुपये के कारोबार की उम्मीद

खूंटी (हि.स.)। जिले में सूखे की आशंका को देखते हुए किसान गेंदा फूल की खेती की ओर आकर्षित हो रहे हैं। प्रदान के जरिए किसानों को इसकी खेती का प्रशिक्षण और तकनीकी मदद दी जा रही है। इसके लिए मुरहू, खूंटी और अड़की प्रखंड के 800 किसानों के बीच गेंदा फूल के 15 लाख पौधों का वितरण किया गया है।

किसान गेंदा फूल की खेती की तैयारी लगभग ढाई महीने पहले शुरू कर देते हैं। किसानों को फिक्की आदित्य बिरला सेंटर फॉर एक्सीलेंस, राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम और प्रदान के सहयोग से बनी सहकारी संस्था महिला कृषि बागवानी स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड मदद कर रही है। एकता कुमारी, सीईओ झरिया महिला कृषि बागवानी स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड के दिशा-निर्देश पर किसानों का ट्रेनिंग दी जा रही है।

प्रदान की कविता बोदरा कहती हैं कि इस साल वर्षा कम हुई है। इसके कारण खेत की ऊपरी जमीन खाली है। इसमें गेंदा फूल की खेती कर किसान अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि एक एकड़ जमीन के लिए किसान को दस हजार पौधे की आवश्यकता होती है। पूरी खेती में किसान को बीस हजार रुपये तक का खर्च आता है जबकि दुर्गापूजा, दीपावली, छठ तक वे दो लाख रुपये तक की आमदनी प्राप्त कर सकते हैं।

50 लाख रुपये के कारोबार की उम्मीद

जेएसएलपीएस के एक अधिकारी ने बताया कि जिले में पांच सौ एकड़ क्षेत्रफल में गेंदा फूल की खेती की जा रही है। इसके लिए 25 लाख पौधों का वितरण किया गया है। उन्होंने बताया कि गेंदा फूल की खेती में चार सौ से अणिक परिवार जुड़े हैं। जिले के हेठगोवा, बाघमा, कोड़ाकेल, साड़ी गांव, इंदीपवीड़ी, सेनेगुटू, तारो, सिलादोन, दुलमी, डाड़ीगुटू, जोरको, कोश, तोड़ांग, तिरला, सारिदकेल, दियांकेल, तोरपा सहित अन्य क्षेत्रों में गेंदा फूल की खेती की गई है।

उन्होंने बताया कि वैसे तो बरसात शुरू होने के साथ ही गेंदा फूल के पौधे लगाए जाते हैं। फसल को तैयार होने में ढाई से तीन महीने का समय लगता है। एक एकड़ खेत में गेंदा फूल की खेती करने में मात्र पांच से छह हजार रुपये की लागत आती है जबकि इससे दो से तीन लाख तक की आमदनी हो जाती है। अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ में खूंटी जिले में गेंदा फूल के 50 लाख रुपये के कारोबार की उम्मीद है।

पौधा वितरण के मौके पर एकता कुमारी, निशा सुरीन, कविता बोदरा, आदर्श कुमार, रीडा लोहरा, दीपा कुमारी, पम्मी, रूपू, एस्बिना, सोनाली आदि मौजूद थीं।

Check Also

महाकुम्भ में वीआईपी-वीवीआईपी गेस्ट के लिए होगी विशेष व्यवस्था, जानिए क्या है तैयारी

प्रयागराज । मेला के दौरान देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं के साथ ही बड़ी संख्या में …