Breaking News

सीरगोवर्धनपुर से लापता युवक की हत्या पत्नी और बहनोई ने की, फिर शव को चंदौली जनपद के नाले में फेंका

क्षपत्नी की निशानदेही पर नाले से युवक का शव बरामद,अवैध संबंध वारदात की जड़

वाराणसी  (हि.स.)। धर्म नगरी काशी में रिश्ते को कलंकित करने का मामला सामने आया है। लंका थाना क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में काम करने वाले लापता युवक की हत्या उसकी पत्नी और बहनोई ने मिलकर कर दी और शव को अलीनगर थाना क्षेत्र में स्थित संघीताली पुलिया के नीचे नाले में फेंक दिया। पुलिस ने शक के आधार पर छानबीन के बाद दोनों को हिरासत में लेकर गुरुवार को उनकी निशानदेही पर नाले से युवक का शव भी बरामद कर लिया। घटना का कारण अवैध संबंध बताया गया।

लंका सीरगोवर्धनपुर निवासी अनिल यादव (30) क्षेत्र में स्थित एक निजी अस्पताल में काम करता था। बीते 16 जून को दो बच्चों का पिता अनिल यादव अचानक गायब हो गया। परिजनों ने अनिल की काफी खोजबीन की। कुछ पता न चलने पर 19 जून को लंका थाने में अनिल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। लंका पुलिस ने छानबीन के दौरान अनिल के मोबाइल कॉल डिटेल रिकॉर्ड को खंगाला तो उसकी पत्नी अनीता और भदोही में रहने वाले बहनोई पर शक गहराया। पुलिस टीम ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो बताया कि चंदौली जिले के बाैरी गांव में अनिल यादव की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद शव को अलीनगर थाना क्षेत्र के संघीताली पुलिया के नीचे नाले में फेंक दिया । पूछताछ में दोनों ने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते ऐसा कदम उठाया। लंका पुलिस के अनुसार चंदौली पुलिस की मदद से जांच जारी है, गिरफ्तारी के आधार पर मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।

Check Also

वाराणसी : घर से लापता बच्ची का शव बोरी में बंद मिला, हत्या की आशंका

वाराणसी।   रामनगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर सूजाबाद में बुधवार को कूड़े के ढ़ेर पर बोरी …