Breaking News

सीमा हैदर मामले की गहनता से जांच कराए केन्द्र व प्रदेश सरकार : साक्षी महाराज

 

उन्नाव (हि.स.)। पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर को लेकर भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के सांसद डॉ. हरि साक्षी महाराज ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने केन्द्र व प्रदेश सरकार से इस मामले की गहनता से जांच कराने का अनुरोध किया है।

गदनखेड़ा स्थित अपने आवास पर गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में सांसद डॉ. हरि साक्षी महाराज ने कहा कि सीमा हैदर की स्थिति कई आशंकाओं को जन्म देती है। वह चार बच्चों की मां है। बलूच की रहने वाली है। पांचवी पास है, लेकिन फराटेदार हिंदी व अंग्रेजी बोलती है। अच्छे-अच्छे नेता जो जवाब नहीं दे सकते हैं, वह ऐसे जवाब पत्रकारों को आसानी से दे रही है।

उन्होंने कहा कि कई बार लगता है कि इस प्रेम में कहीं कोई साजिश तो नहीं है। सांसद ने जांच एजेंसियों की इस मामले में अच्छी तरह से जांच करने की अपेक्षा जाहिर की है। कहा कि एजेंसियां देंखे कि यह सच्चा प्यार है या कुछ और है।

वहीं देवबंद के मौलाना पर भी साक्षी महाराज ने पलटवार किया है। जामिया फातिमा जहरा एंग्लो अरबिंक देवबंद के मौलाना हक कासमी ने कहा था कि शरीयत के अनुसार सीमा अब मुसलमान नहीं रही, लेकिन उनके बच्चों पर उनके पति का हक है। इस पर सांसद ने कहा कि शरीयत को भारत नहीं मानता है। भारत संविधान से चलता है। देवबंद के उलेमा तो शरीयत के पक्ष में हैं ही, उसी के अनुसार अपने मजहब को आगे बढ़ाते हैं।

यूसीसी, जमीयत उलेमा हिंद, मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड पर साक्षी महाराज ने कहा कि बहुत से ऐसे देश हैं जहां पर यूसीसी लागू है। यूसीसी संविधान का तकाजा है। सुप्रीम कोर्ट ने भी कहा है। विपक्ष की महागठबंधन की तैयारियों पर साक्षी महाराज ने तंज कसते हुए कहा कि यह मोदी का खौफ है कि विभिन्न विचारधारा के लोग जो कभी इक्ठठे हो ही नहीं सकते, वह एकत्रित हो रहे हैं। दावा किया कि मोदी सारे विश्व में छाए हुए हैं। आगामी लोकसभा चुनाव-2024 में भाजपा 350 सीटें लाएगी।

Check Also

कोर्ट आदेश की अवहेलना कर ग्राम प्रधान के अधिकार छीनने के जिलाधिकारी मैनपुरी के आदेशों पर रोक

–कोर्ट ने जिलाधिकारी से मांगी सफाई, क्यों न की जाय अवमानना कार्यवाही प्रयागराज । इलाहाबाद …