Breaking News

सीमा हैदर मामला : भारतीय सीमा सुरक्षा बल के निरीक्षक सहित दो कर्मी निलंबित

सिद्धार्थनगर, (हि.स.)। सीमा हैदर के नेपाल से बस द्वारा खुनवा सीमा पार करके भारत की सीमा में प्रवेश करके नोएडा पहुंचने के मामले में सीमा सुरक्षा बल के तिरालासवीं बटालियन के निरीक्षक सहित दो कर्मियों को निलम्बित कर दिया गया है।

पिछले माह तेरह मई को पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ पड़ोसी देश नेपाल के पोखरा से बस पकड़कर उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिला सिद्धार्थनगर के खुनवा के रास्ते भारत में प्रवेश करके नोएडा जा पहुंची थी। इस दिन भारतीय सीमा पर तिरालिसवीं बटालियन के निरीक्षक सुजीत कुमार वर्मा तथा हेड कॉन्स्टेबल चन्द्र कमल कलिता की ड्यूटी यात्री वाहन को चेक करने के लिए लगाई गई थी। मामले की पूरी जांच होने तक दोनों जवानों निलम्बित कर दिया गया है। इसके साथ ही उक्त समय तैनात अन्य कर्मियों की भूमिका तथा अन्य बिंदुओं की भी जांच होगी।

Check Also

नव वर्ष के पहले दिन 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए बाबा विश्वनाथ के दर्शन 

वाराणसी । नववर्ष के पहले दिन बुधवार को सुबह से लेकर शाम तक बाबा विश्वनाथ …