Breaking News

शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर किया प्रदर्शन, हिरासत में लिए गए

लखनऊ (हि.स.)। राजधानी लखनऊ में 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को आरक्षण विसंगतियों में संशोधन संबंधी अपनी मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन किया। पुलिस ने सभी अभ्यर्थियों को हिरासत में लेकर ईकोगार्डन भेजा गया है।

69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी आरक्षण विसंगतियों में संशोधन संबंधी अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत है। इसी के तहत शुक्रवार को तमाम अभ्यर्थी अपनी मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास के बाहर पहुंच गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अभ्यर्थियों को रोकने का प्रयास किया तो तीखी झड़प हो गयी। इस दौरान भारी संख्या में मौजूद महिला पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को हिरासत में लेकर इको गार्डन भेजा है।

Check Also

वाराणसी : घर से लापता बच्ची का शव बोरी में बंद मिला, हत्या की आशंका

वाराणसी।   रामनगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर सूजाबाद में बुधवार को कूड़े के ढ़ेर पर बोरी …