Breaking News

विश्वास कायम कर बनाते थे शिकार, बिहार के रहने वाले हैं सभी आरोपी

 09 चोरों को भेजा जेल

प्रदेश के कई जिलों में वारदात को दे चुके हैं अंजाम

बाराबंकी। अयोध्या, गोरखपुर, बाराबंकी में चोरी करने की घटना को अंजाम देने वाले 09 लोग गिरफ्तार कर जेले  भेजे गए हें। सभी लोग मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं।

पुलिस के मुताबिक उक्त 09 लोग मांग खाकर जीवन यापन करते हैं तथा घर की महिलाएं दिन में मन्दिर, अस्पताल, स्टेशन, बाजार आदि भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर लोगों को झांसे और बातों से विश्वास में लेकर उनके पैसे आदि ले लेती हैं। पकड़े गए लोग अलग अलग सुनसान स्थानों पर खाली पड़े मकानों की रेकी कर रात में चोरी की घटना को अंजाम देते थे हैं। इन लोगों द्वारा जनपद अयोध्या, गोरखपुर, बाराबंकी में कुछ स्थानों पर चोरी करने की घटना को स्वीकार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर सुमित त्रिपाठी के नेतृत्व में नगर कोतवाली पुलिस टीम ने मैनुअल इंटेलीजेन्स के आधार पर मंगलवार को 09 अभियुक्त बिहार के आरा जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के साहब टोला गांव के बेताब खरवार पुत्री बिजली खरवार, संदीप खरवार पुत्र मोहन खरवार, गणेश खरवार पुत्र पशुपति खरवार, हरचुली पुत्र झप्सी, अक्षय खरवार पुत्र रमेश खरवार मिर्जापुर जिले के चुनार थाना क्षेत्र के फुलवारी गांव के अभिषेक कुमार पुत्र राकेश खरवार, बिहार के पटना जिले के रूपसपुर थाने के सबरीनगर महावीर टोला के जीतन पुत्र कमलेन्द्र गुलगुलिया, रंजीत कुमार पुत्र कमलेन्द गुलगुलिया और बिहार के रोहताश जिले के विक्रमगंज पटेल नगर के पालो खरवार पुत्र लम्बू खरवार को गिरफ्तार किया और 02 बाल अपचारियों को संरक्षण में लिया। अभियुक्तगण के कब्जे/निशांदेही पर पूर्व में अलग-अलग स्थानों पर की गई चोरी से सम्बन्धित 13410 रुपये नकद, 2.310 किग्रा चांदी व 18 ग्राम सोने के जेवरात बरामद किये गये।

प्रभारी निरीक्षक आलोक मणि त्रिपाठी के मुताबिक कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा चोरी की योजना बनाते समय 09 लोगों को गिरफ्तार कर दो बाल अपचारी को संरक्षण में लिया गया व उनके कब्जे से चोरी के सोने चांदी के आभूषण व 13410 रुपये नकद बरामद किए हैं।

Check Also

वाराणसी : घर से लापता बच्ची का शव बोरी में बंद मिला, हत्या की आशंका

वाराणसी।   रामनगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर सूजाबाद में बुधवार को कूड़े के ढ़ेर पर बोरी …