Breaking News

लखनऊ से अबू धाबी और दुबई के लिए चार अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की शुरुआत, पढ़ें पूरी डिटेल

लखनऊ। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की सुविधा के लिए 12 जुलाई से अबू धाबी और दुबई के लिए चार और उड़ानें शुरू होंगी। एक प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया कि यह चारों दैनिक सीधी उड़ानें इंडिगो एयरलाइंस द्वारा संचालित की जाएंगी।

लखनऊ हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने एक बयान में बताया, “लखनऊ से इंडिगो एयरलाइंस के लिए अबू धाबी नया गंतव्य होगा, जबकि इंडिगो एयरलाइन 12 जुलाई से दुबई के लिए अपना परिचालन फिर से शुरू करेगी। पिछले महीने, लखनऊ हवाई अड्डे ने दम्मम के लिए दो उड़ानें जोड़ी और अगले महीने से अबू धाबी और दुबई की चार उड़ानों के साथ, लखनऊ से उड़ने वाली औसत अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की संख्या प्रतिदिन 13 से बढ़कर 17 हो जाएंगी।” लखनऊ हवाईअड्डे से अबू धाबी के लिए दैनिक नॉन-स्टॉप उड़ान 18:20 बजे प्रस्थान करेगी और अबू धाबी से लखनऊ की उड़ान 03:25 बजे पहुंचेगी। लखनऊ-दुबई उड़ान 13:30 बजे प्रस्थान करेगी और दुबई-लखनऊ उड़ान 22:20 बजे पहुंचेगी।

Check Also

कोर्ट आदेश की अवहेलना कर ग्राम प्रधान के अधिकार छीनने के जिलाधिकारी मैनपुरी के आदेशों पर रोक

–कोर्ट ने जिलाधिकारी से मांगी सफाई, क्यों न की जाय अवमानना कार्यवाही प्रयागराज । इलाहाबाद …