Breaking News

मुरादाबाद : रामगंगा का जलस्तर 189.92 मीटर पहुंचा, खतरे के निशान से 68 सेंटीमीटर दूर


– कालागढ़ डैम रामगंगा नदी में 100 क्यूसेक अतिरिक्त पानी छोड़ा गया

मुरादाबाद  (हि.स.)। मुरादाबाद में रामगंगा नदी का जलस्तर चेतावनी रेखा के करीब पहुंच गया है। शनिवार की शाम 6 बजे कटघर रेलवे पुल के पास नदी का जलस्तर 189.92 मीटर रिकार्ड किया गया, जो चेतावनी स्तर 190.60 मीटर से सिर्फ 68 सेंटीमीटर नीचे है। इससे नदी के तटीय इलाकों के 105 गांवों को अलर्ट कर दिया गया है। जिला आपदा कंट्रोल रूम से सभी 105 ग्रामों के प्रधानों और लेखपालों को फोन कर सचेत रहने का निर्देश दिया गया हैं।

शनिवार को उत्तराखंड के पहाड़ों पर हो रही बारिश से रामगंगा नदी कालागढ़ में 100 क्यूसेक अतिरिक्त पानी छोड़ा गया, जिससे यहां पर नदी का जलस्तर 338.71 मीटर रहा। जो बढ़ते क्रम में है। रामगंगा नदी कटघर रेलवे पुल के पास चेतावनी रेखा की ओर बढ़ रही है। लेकिन गागन नदी के जलस्तर ने थोड़ी राहत दी है। नदी के किनारे के गांवों में बाढ़ एवं राहत उपायों के लिए जिला प्रशासन ने प्रबंध किया है। एक मोटर बोट लगाई गई है। इसके अलावा 35 बाढ़ चैकियों पर कर्मचारी तैनात हैं। बाढ़ से प्रभावित लोगों को रखने के लिए 22 शरणालय चिह्नित किए गए हैं।

जिला आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ पंकज मिश्र ने बताया कि सभी तहसीलों के उप जिलाधिकारियों को नदियों के जलस्तर की रिपोर्ट लगातार भेजकर उनसे अपने तहसील स्तर पर राहत एवं बचाव के उपायों को सक्रिय रखने के लिए जिलाधिकारी के माध्यम से कहा गया है। साथ ही रामगंगा नदी किनारे वाले गांव अक्का, इस्लामनगर, सादुल्लापुर खानपुर, भटवाली, मुस्तापुर, घोसीपुरा, देवापुर, अजमतपुर, दौलतपुर समेत कई गांवों के ग्राम प्रधानों को कंट्रोल रूम से फोन करके प्रधानों को सतर्क किया गया है। सलाह दी गई है कि नदी किनारे पशुओं को न जानें दे और खुद भी किनारे से दूर रहें। प्रधानों से कहा गया है कि अगर नदी में पानी बढ़ता है, तो इसकी तत्काल जानकारी प्रशासन को दें।

उन्होंने आगे बताया कि कलेक्ट्रेट परिसर में बाढ़ कंट्रोल रूम के नंबर 0591-2412728 और मोबाइल नंबर 9454416867 व टोल फ्री नंबर 1077 पर सूचना का आदान प्रदान किया जा सकता है। जिला मुख्यालय के अलावा तहसील स्तर पर भी बाढ़ कंट्रोल रूम सक्रिय है। सदर तहसील में 0591-2971370, कांठ में 0591-2974411, बिलारी में 0591-270011 और ठाकुरद्वारा में 0591-2241231 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

Check Also

वाराणसी : घर से लापता बच्ची का शव बोरी में बंद मिला, हत्या की आशंका

वाराणसी।   रामनगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर सूजाबाद में बुधवार को कूड़े के ढ़ेर पर बोरी …