Breaking News

मां-बाप के झगड़े ने ली मासूम की जान, पिता गिरफ्तार; ये था पूरा मामला

गाजियाबाद (हि.स.)। थाना विजयनगर क्षेत्र स्थित गौशाला कॉलोनी में माता-पिता के झगड़े ने 11 महीने के मासूम की जान ले ली। बच्चे की मां की रिपोर्ट पर पुलिस ने बच्चे के पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

एसीपी कोतवाली अमिष पाटिल ने बताया कि गौशाला कालोनी में एक शराबी युवक का उसकी पत्नी से झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान पत्नी की गोद से करीब 11 महीने का बच्चा जमीन पर गिर गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल भर्ती कराया गया लेकिन उपचार के दौरान बच्चों ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद से मासूम की मां आग बबूला हो गई और उसने अपने पति के ही खिलाफ थाने में तहरीर दे दी। विजयनगर थाना पुलिस ने मृतक बच्चे के पिता के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करते हुए वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Check Also

वाराणसी : घर से लापता बच्ची का शव बोरी में बंद मिला, हत्या की आशंका

वाराणसी।   रामनगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर सूजाबाद में बुधवार को कूड़े के ढ़ेर पर बोरी …