Breaking News

मथुरा : युवाओं को नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले सात अंतर्राज्यीय साइबर अपराधी गिरफ्तार

मथुरा, हि.स.)। युवाओं को नौकरी का झांसा देकर आधार और पैन कार्ड का दुरुपयोग कर ठगी करने वाले सात अंतर्राज्जीय साइबर अपराधियों को साइबर सेल और शहर की गोविंद नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने बताया पुलिस ने इनसे चेक बुक, पासबुक, एटीएम कार्ड, नगदी, मोबाइल फोन मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

मंगलवार शाम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि जनपद में बेरोजगार युवकों को नौकरी का झांसा देकर उनके आधार कार्ड और पैन कार्ड का दुरुपयोग कर केवाईसी लिंक भेज कर फर्जी ऑनलाइन डिजिटल अकाउंट खुलवा कर उन खातों को ओएलएक्स पर पहचान बाला बनकर पीड़ितों के बैंक खातों से यूपीआई व नेट बैंकिंग के माध्यम से रूपों की ठगी करने वाला गैंग के सात शातिर साइबर अपराधी राजस्थान भरतपुर निवासी एजाज अहमद, अलवर नसवारी निवासी शाहिद, आगरा बापू नगर खंदारी निवासी अनीश, शाहरुख, आगरा लोहा मंडी निवासी अंकित, आगरा बलहरा निवासी सत्यप्रकाश, आगरा मोती महल निवासी सोनू को पीएमबी कॉलेज के सामने हनुमान मंदिर गोविंद नगर के पास से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने उनके कब्जे से 14 न्यू ओपन डिजिटल खाता किट, 5 चेक बुक, 5 पासबुक, 14 एटीएम कार्ड, 13 कूट रचित, 5810 नगदी, 8 मोबाइल फोन, 2 मोटरसाइकिल बरामद की है। वार्ता में प्रभारी निरीक्षक गोविंद नगर ललित भाटी, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक जयवीर सिंह, बिरला मंदिर चौकी प्रभारी नीरज सिंह भाटी, डीग गेट चौकी प्रभारी चमन शर्मा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Check Also

वाराणसी : घर से लापता बच्ची का शव बोरी में बंद मिला, हत्या की आशंका

वाराणसी।   रामनगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर सूजाबाद में बुधवार को कूड़े के ढ़ेर पर बोरी …