Breaking News

भूमाफिया एलायंस बिल्डर के सिविल लाइंस प्लाट की 30 करोड़ कीमत तय, डीएम की अनुमति मिलते ही होगी जब्तीकरण की कार्रवाई

बरेली। मिशन कंपाउंड स्थित मेथाडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज के सामने भू माफिया, डी गैंग लीडर अमनदीप सिंह की मुखौटा कंपनी के साथी हनी भाटिया के प्लाट की कीमत 30 करोड़ तय की गई है। डीएम शिवाकांत द्विवेदी की अनुमति मिलते ही इसके अटैचमेंट और नीलामी की कार्रवाई की जाएगी।

20 मई को राजस्व टीम के साथ पुलिस ने किया था मौका मुआयना

तहसीलदार सदर रामनैन सिंह और इंस्पेक्टर कैंट बलवीर सिंह के साथ टीम ने 30 मई को मिशन कंपाउंड स्थित प्लाट का जायजा लिया था। प्लाट भू माफिया हनी भाटिया के नाम पर रजिस्टर्ड है। 5500 वर्ग मीटर के प्लाट की कीमत 30 करोड़ तय की गई है। गैंगस्टर एक्ट के तहत उसका मूल्यांकन करने के बाद जब्तीकरण की कार्यवाही के लिए रिपोर्ट डीएम को भेजी गई है।

भू माफिया गैंग की 125 करोड़ की संपत्ति हो चुकी जब्त, दर्ज हो चुके 17 मुकदमे

डी 160 गैंग के लीडर रमनदीप सिंह उनके भाई अमनदीप सिंह, हनी भाटिया, एलायंस बिल्डर्स के एमडी अरविंदर सिंह, सतवीर सिंह और युवराज सिंह के खिलाफ इज्जतनगर, कोतवाली, बारादरी, कैंट, प्रेमनगर थानों में करीब 17 मुकदमे दर्ज हैं। इसमें अवैध कब्जा, धोखाधड़ी और गैंगस्टर एक्ट के मामले शामिल हैं। गैंगस्टर एक्ट में अब तक माफियाओं की 125 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त की जा चुकी है। अब 30 करोड़ की संपत्ति जब्त करने की तैयारी शुरू हो गई है।

Check Also

 एनआईए ने 2024 में रिकॉर्ड शत-प्रतिशत दोषसिद्धि दर हासिल की, 210 आरोपितों को किया गिरफ्तार

– कई महत्वपूर्ण मामलों को सफलतापूर्वक सुलझाया – वामपंथी उग्रवाद और पूर्वोत्तर उग्रवाद पर विशेष …