Breaking News

बागपत में बड़ा एक्शन : बाल श्रम और भिक्षा वृत्ति रोकने को जिला प्रशासन ने की छापेमारी

बागपत,  (हि.स.)। जिले में बाल श्रम व भिक्षा वृत्ति रोकने के लिए जिला प्रशासन की छापेमारी जारी है। जनपद के विभिन्न स्थानों पर गुरुवार को पुलिस व बाल कल्याण अधिकारी ने अभियान चलाया। सप्ताह भर में 14 से अधिक बच्चों का रेस्क्यू कर छुड़ाया जा चुका है।

बाल श्रम उन्मूलन जागरूकता अभियान के चलते जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अभियान चलाया जा रहा है। बाल कल्याण अधिकारी और पुलिस मिलकर जहां बाल श्रम कराने वालों को चेतावनी दे रहे हैं। वही बाल भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। बाल कल्याण अधिकारी की देखरेख में बच्चों को उनके परिवार वालों के सुपुर्द कर उनको जागरूक करने का प्रयास भी किया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक अर्पित विजय वर्गीय ने बताया कि जनपद में यह अभियान चलाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य जनपद में बाल श्रम को रोकना है क्योंकि यह एक अपराध है। जो बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं उनको स्कूल चलो अभियान से जोड़कर स्कूल तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। एसपी ने अपील की है कि कोई भी व्यवसायिक स्थान पर नाबालिक बच्चों से काम न कराए। ऐसा कराना कानूनी अपराध है और दोषी पाए जाने पर ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। थाना एएचटीयू श्रम प्रवर्तन अधिकारी व थाना बड़ौत पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरूवार को पांच बाल श्रमिकों का रेस्क्यू कराया।

Check Also

वाराणसी : घर से लापता बच्ची का शव बोरी में बंद मिला, हत्या की आशंका

वाराणसी।   रामनगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर सूजाबाद में बुधवार को कूड़े के ढ़ेर पर बोरी …