Breaking News

बहराइच में बड़ा हादसा : नदी पार करते समय बालक समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत

बहराइच (हि.स.)। जानवर चराने गए बालक समेत दो लोगों की नदी पार करते समय डूबने से मौत हो गई। बालक को बचाने के चक्कर में युवक को भी जान गंवानी पड़ी। काफी मशक्कत के बाद गुरुवार की देर शाम गोताखोरों ने शव को बरामद किया है।

जरवलरोड थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत अहाता निवासी संजय (14) पुत्र जगतराम गौतम और धनीराम (40) पुत्र बदलू गुरुवार को भैंस लेकर बरौलिया घाट पर नदी पार कर भैंस चराने के लिए जा रहे थे। नदी पार करते समय संजय घाघरा की लहरों में फंस गए और डूबने लगे। संजय को डूबता देख धनीराम बचाने दौडे़ और संजय का हाथ पकड़ कर खींचने लगे। दोनों घाघरा की गहराई में डूब गए। सूचना पर जरवल चौकी इंचार्ज अवधेश कुमार द्विवेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू कर दी। काफी तलाश के बाद दोनों का शव गोताखोरों ने बरामद कर किया।

थानाध्यक्ष दद्दन सिंह ने बताया कि दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Check Also

वाराणसी : घर से लापता बच्ची का शव बोरी में बंद मिला, हत्या की आशंका

वाराणसी।   रामनगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर सूजाबाद में बुधवार को कूड़े के ढ़ेर पर बोरी …