Breaking News

बरेली : सैन्य क्षेत्र में युवक की हत्या करने वाले दो हत्यारोपी गिरफ्तार, ये था पूरा मामला

बरेली। कैंट क्षेत्र में नौ जुलाई को हुई रोहित कुमार की हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने खून से सनी टी शर्ट और ईंट के तीन टुकड़े बरामद किए है। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया।

हत्या के बाद से ही गठित सर्विलांस व एसओजी की टीम हत्यारोपियों की तलाश में जुटी थी। विवेचना में कैंट के वीरांगना चौक सवेंट क्वार्टर बंगला नंबर 12 के पास रहने वाला शिवम रस्तोगी उर्फ शाका और हरिओम के नाम प्रकाश में आए। पुलिस ने दोनों को बंगला नंबर 12 के आगे खाली पड़े मौदान से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने हत्या करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर खून से सनी टी शर्ट और ईंट के तीन टुकड़े बरामद किए। हत्यारोपियों को गिरफ्तार करते समय इंस्पेक्टर बलवीर सिंह, इंस्पेक्टर क्राइम विजय बहादुर सिंह, एसआई आबिद अली, राजेश कुमार गौतम, आजाद कुमार, हेड कांस्टेबल खेम सिंह और कांस्टेबल सत्वान मौजूद रहे।

ये है पूरा मामला

कैंट थाना क्षेत्र के बंगला नंबर 12 में रहने वाली मुन्नी पत्नी नेनसन ने थाने आकर बताया कि उनका पुत्र रोहित (23) का शव बीती रविवार की शाम करीब चार बजे बिशप कोनार्ड स्कूल के पास चर्च परिसर में बाउंड्रीवाल के अंदर डिप में मिला। किसी वजनदार चीज से सिर में प्रहार कर उसकी हत्या कर दी गई थी। मृतक की मां मुन्नी ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।

Check Also

महिला किसानों की आय बढ़ाने पर फोकस कर रही योगी सरकार, जानिए क्या बना प्लान

महिला किसानों के लिए योगी सरकार बनाएगी मॉडल एफपीओ – ग्रामीण आजीविका मिशन के प्रयासों …