Breaking News

बरेली में गोकशी, देवरनिया और बिथरी में माहौल खराब करने की कोशिश

बरेली। सावन माह में बिथरी और देवरनियां क्षेत्र में गोकशी कर माहौल खराब करने का प्रयास किया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विरोध कर रहे ग्रामीणों को शांत कराकर अवशेषों को गड्ढा खुदवाकर दबा दिया। अज्ञात तस्करों के खिलफ एफआईआर दर्ज की।

देवरनियां इलाके में शनिवार सुबह रिछा-जहानाबाद मार्ग किनारे बगिया में लोगों ने प्रतिबंधित पशुओं के मास और अवशेष पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों के मुताबिक रिछा चौकी इंचार्ज धर्मेन्द्र कुमार शर्मा ने जेसीबी से मदद से प्रतिबंधित पशुओं के अवशेष दबा दिए। जब सावन में बड़े स्तर पर गोकशी होने का हल्ला मचा तो अखिल भारतीय गौ रक्षा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष विपिन गंगवार ने आला अफसरों को ट्वीट कर दिया। जिसके बाद इंस्पेक्टर इन्द्र कुमार के साथ सीओ बहेड़ी डॉ. तेजवीर सिंह भी मौके पर पहुंचे। अवशेषों को जांच के लिए भेजा। चौकी इंचार्ज की तरफ से अज्ञात पशु तस्करों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है। सीओ बहेड़ी डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि देवरनियां क्षेत्र मे कुछ अवशेष मिले हैं। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पशु तस्करों की तलाश की जा रही है जल्दी खुलासा किया जाएगा।

बिथरी में गन्ने के खेत में मिले पशुओं के अवशेष

बिथरी के फरीदापुर इनायतखां क्षेत्र में गन्ने के खेत में दो प्रतिबंधित पशुओं की गोकशी हो गई। शनिवार सुबह ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर इंस्पेक्टर टीम के साथ पहुंचे। ग्रामीणों से तस्करों के बारे में जानकारी जुटाई। पुलिस ने अज्ञात तस्करों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं लोगों में पहले सोमवार से पहले गोकशी होने पर रोष जताया है। पुलिस ने जल्द खुलासा करने की बात कही है।

Check Also

गोंडा में छह माह के भीतर बच्ची की हत्या के दोषी को सजा-ए-मौत, ये है पूरा मामला

गोंडा । जिले की एक अदालत ने एक बच्ची की हत्या के दोषी को छह …