Breaking News

फेसबुकिया प्यार में लुटी छात्रा की आबरू, पीडि़ता ने लगाई एसपी से न्याय की गुहार

ऽ पीडि़ता की तहरीर के आधार पर नही दर्ज हुआ मुकदमा

जयसिंहपुर-सुलतानपुर। विगत कुछ दिनों पहले जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र की एक छात्रा का अपहरण कर जबरन शादी रचाकर छात्रा के साथ कई दिनों तक दुष्कर्म कर उसके पिता के घर मारपीट कर छोड़ देने के मामले में जयसिंहपुर पुलिस का अजीब कारनामा सामने आने की बात बताई जा रही है। पीडि़त छात्रा की तहरीर के आधार पर जयसिंहपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा न दर्ज किये जाने पर पीडि़त छात्रा ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।

गौरतलब हो कि जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र की एक 18 वर्षीय छात्रा का आरोप है कि उसकी जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के चांदपुर गांव निवासी पुष्पेंद्र दुबे पुत्र प्रदीप दुबे के साथ फेसबुक पर दोस्ती हुई तो आरोपी युवक ने फेसबुक पर ही प्यार का इजहार किया तो छात्रा ने मना कर किया। छात्रा के मना करने के बाबजूद 31 मई की शाम आरोपी युवक अपने एक दोस्त के साथ मोटरसाइकिल से छात्रा के घर के पीछे आकर मिलने को कहा जैसे ही छात्रा घर के पीछे आई तो आरोपी युवक ने असलहे की नोक पर जबरन उसे अपने साथ लेकर सुलतानपुर रेलवे स्टेशन गया। जहां से वह छात्रा को लेकर दिल्ली चला गया और वहाँ उसके साथ जबरन एक मंदिर में शादी कर छात्रा की मांग भर दी। शादी करने के पश्चात युवक उसे अपने एक दोस्त के कमरे पर ले गया। जहां उसके साथ दुष्कर्म किया।

तीन दिन बाद जब आरोपी युवक छात्रा को लेकर वापस सुलतानपुर लौटा तो चार दिनों तक इधर उधर दिन में भटकता रहा और रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन पर रात गुजारते रहे। करीब एक सप्ताह बीत जाने के बाद 9 जून को युवक छात्रा को लेकर देर शाम जब अपने घर चांदपुर पहुंचा तो उसे एक कमरे में बंद कर मारा पीटा गया और परिजनों द्वारा कहा गया कि उसके बेटे की जिंदगी से निकल जाओ। दूसरे दिन आरोपी युवक छात्रा को लेकर सुलतानपुर गया और दूसरे दिन कोतवाली पुलिस की पकड़ में आने के बाद पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुलाकर दोनों को युवक के घर भेज दिया। जहां पर 13 जून को आरोपी के परिजनों ने छात्रा से एक सादे कागज पर हस्ताक्षर करवाकर उसके पिता के घर के पास वापस छोड़ दिया। फेसबुक पर हुई दोस्ती में छात्रा की आबरू लुट गई। प्यार में धोखा खाई पीडि़त छात्रा ने स्थानीय कोतवाली जयसिंहपुर में लिखित तहरीर देते हुए अपने साथ हुए दुष्कर्म व अन्याय के लिये न्याय की गुहार लगाई थी। पीडि़त छात्रा का आरोप है कि जयसिंहपुर पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा न दर्ज कर छेड़छाड़, मारपीट, अपहरण के तहत मुकदमा दर्ज किया। किन्तु मेरे साथ हुए दुष्कर्म व तहरीर के आधार पर मुकदमा नही दर्ज किया

। सोमवार को पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा से मिलकर अपने साथ हुए अन्याय और सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के लिये न्याय की गुहार लगाई है। इस संबंध में जयसिंहपुर कोतवाल प्रेम चंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है और पीडि़ता के बयान के बाद जो भी और धाराएं बनेगी उसे बढ़ा दिया जाएगा।

Check Also

गोंडा में छह माह के भीतर बच्ची की हत्या के दोषी को सजा-ए-मौत, ये है पूरा मामला

गोंडा । जिले की एक अदालत ने एक बच्ची की हत्या के दोषी को छह …