Breaking News

प्रॉपर्टी डीलिंग के नाम पर चल रहा था देह व्यापार, जब पुलिस में मारा छापा तो….

मऊ  (हि. स) जमीन खरीद-बिक्री के नाम पर नगर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत भीटी बहादुरगंज मोहल्ले के एक मकान में सेक्स रैकेट चल रहा था। पुलिस ने मौके पर मकान का दरवाजा तोड़कर 3 महिलाओं और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया है। साथ ही कमरे में कुछ आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है।

हाल ही में नगर के रोडवेज क्षेत्र के पास एक होटल में लगभग एक दर्जन युवा-युवती पकड़े गए थे। सेक्स रैकेट का दूसरा बड़ा मामला जो प्रकाश में आया है, उसके तहत एक निजी मकान में जमीन बेचने-खरीदने के नाम पर मकान मालिक द्वारा जिस्मफरोशी का धंधा संचालित किया जा रहा था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को देख आरोपियों ने मकान का दरवाजा बंद कर लिया। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देह व्यापार में सम्मिलित 3 महिलाओं और दो पुरुषों को हिरासत में ले लिया। कमरे से आपत्तिजनक सामान भी पुलिस ने बरामद किया है। इस संदर्भ में सीओ सिटी धनंजय मिश्रा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर दोपहर में पुलिस ने मकान में छापा मारकर जिस्मफरोशी के कारोबार में लिप्त कुछ महिलाओं और पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया। मकान मालिक को भी पुलिस हिरासत में लिया गया है।

Check Also

यूपी में 46 आईएएस अफसरों का तबादला, गृह विभाग की जिम्मेदारी फिर से….

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेर बदल हुआ है। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ …