Breaking News

प्रतिबंधित ड्रग्स का कारोबार करने वालों पर एसटीएफ का शिकंजा, इस तरह चल रहा था नशे का खेल

दोस्त करता था आनलाइन ड्रग्स की खरीद फरोख्त शातिर करते थे सप्लाई

लाखों की नकदी कार समेत कई सामान बरामद

लखनऊ। स्पेशल ट्रास्क फोर्स (एसटीएफ) ने कार्रवाई करते हुए तीन पुरुष व एक महिला साथी को दबोच हैं। जिनके पास से 6मोबाइल फोन दो घड़ी एक कार समेत 6लाख57हजार रुपए नकद बरामद कर लिया। जानकारी के अनुसार एसटीएफ को खबर मिली कि यूपी अवैध मादक पदार्थ ड्रग्स के तस्कर एक्टिव हैं। जिसके बाद विभिन्न सोशल मिडिया पर टीम को एक विडियों वायरल होता नजर आया जब टीम द्वारा उसकी जांच पड़ताल शुरू की गई तो पता चला कि युवक और युवती कमरें में बैठकर नोटों की गिनती कर रहे हैं। और आसपास शराब व हुक्का भी मौजूद हैं। जिसके बाद शनिवार को जमीनी जांच पड़ताल के बाद टीम अम्बेड़कर चौराहे पर मौजूद थी।

तभी मुखबिर खास ने खबर दी कि जो विडियों वायरल हो रहा हैं। उसमे मौजूद कुछ लोग एसवीजी गेस्ट इन होटल में मौजूद हैं, और ड्रग्स की खरीद फरोख्त में लिप्त हैं। मौके पर पहुंची टीम ने चार लोगों को दबोच लिया। जिनकी पहचान तरुन अवस्थी निवासी मोती महल स्वीट हजरतगंज, पंकज सोनकर निवासी कैसरबाग, अजमल हुसैन निवासी उजरियांव ,स्वास्तिका मंनकामेश्वर मंदिर के पीछे हसनगंज के रूप में हुई हैं। पूछताछ में कबूला कि हम लोगों का दोस्त आर्यन मोबाइल फोन के विभिन्न एप्लीकेशन के माध्यम से अन्तराष्ट्रीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थ एवं ड्रग्स की खरीद फरोख्त करता है। इस काम में हम लोग भी उसका साथ देते है। दिनांक 16जूलाई2023 को आर्यन व लकी ने होटल राजधानी में कमरा नं0-104 बुक कराया था।

हम लोगों को भी होटल में बुलाया था, जिस पर हम लोग राजधानी होटल गये और वहां पर आर्यन व लकी द्वारा इस अवैध कारोबार से लाये गये पैसों की गिनती एवं हुक्का शराब की पार्टी कर रहे थे, उसी समय वीडियो बनाया गया था, जिसे आर्यन ने इंस्टाग्राम एवं सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। आर्यन ने सात लाख रुपए मोबाइल फोन हम लोगों को देकर कहा कि तुम लोग कहीं बाहर चले जाओ और इसी पैसे से ठहरने व खाने-पीने में खर्च करना।

जब मैं बतांऊगा तब हिसाब-किताब कर बचा हुआ पैसा लेकर वापस आ जाना। जिसके बाद से हम लोग इन्हीं पैसों से जगह बदल-बदलकर इधर-ऊधर छिपकर रहते है। चारों के खिलाफ धारा 27ए/29 एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही हैं ।

Check Also

वाराणसी : घर से लापता बच्ची का शव बोरी में बंद मिला, हत्या की आशंका

वाराणसी।   रामनगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर सूजाबाद में बुधवार को कूड़े के ढ़ेर पर बोरी …