Breaking News

प्रतापगढ़ में युवक की हत्या के तीन दिन बाद इस हालत में मिला शव, हाथ पैर बांधकर…

प्रतापगढ़,  (हि.स.)। जनपद के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र में शानिवार की शाम एक युवक का शव तालाब में उतरता मिला। प्रथम दृष्टया युवक को ईंट-पत्थर से कूचकर हत्या की गई है। हत्या के बाद युवक की हाथ पैर बांधकर नाले में फेंका गया है।

आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के आकारीपुर गांव निवासी अनुराग मिश्रा(22)पुत्र कृष्ण देव मिश्रा बीते 23 तारीख को बारात जाने की बात कहकर घर से निकला था, तब से वह लौटकर घर नहीं आया। परिजन उसकी खोज में लगे थे। शनिवार की शाम घर से करीब 300 मीटर दूर स्थित तंबूरा नाले के किनारे तालाब में एक व्यक्ति का शव उतराया मिला। घटना की जानकारी आसपुर देवसर पुलिस को भी दी गई। शव बाहर निकल गया तो उसकी पहचान अनुराग के रूप में हो गई। वहीं नाला के किनारे खून बिखरा पड़ा है। वहां मौजूद ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि पहले ईंट से उसकी हत्या की गई। बाद में हाथ पैर बांधकर फेंक दिया गया। माता-पिता की इकलौती संतान होने से घर पर कोहराम मचा हुआ है। बेटे की हत्या से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पिता कृष्ण देव और मां जय श्री का रो-रोकर बुरा हाल है।

घटना के बाद मौके पर फॉरेंसिक टीम और भारी पुलिस बल के साथ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल पहुंचे और घटना के बाबत जानकारी लिया और हत्यारोंपियों के जल्द गिरफ्तारी करने के टीम का गठन किया।

Check Also

कोर्ट आदेश की अवहेलना कर ग्राम प्रधान के अधिकार छीनने के जिलाधिकारी मैनपुरी के आदेशों पर रोक

–कोर्ट ने जिलाधिकारी से मांगी सफाई, क्यों न की जाय अवमानना कार्यवाही प्रयागराज । इलाहाबाद …