Breaking News

दूल्हा दुल्हन सहित पांच लोगों की नृशंसतापूर्वक की हत्या : कर्ज से चल रहा था परेशान, इसलिए बड़ी वारदात को दिया अंजाम

मैनपुरी ( ईएमएस)किशनी।घर में शादी का जश्न था शाम को ही छोटे भाई की शादी होकर आई थी। घर में दुल्हन आने की खुशी में रात करीब एक बजे तक डीजे पर नाच गाना हुआ। सबकुछ ठीक ठाक चल रहा था कि अचानक हंसते खेलते घर की खुशियां मातम में बदल गई। जब तक लोग जान पाते सबकुछ समाप्त हो चुका था। घटना थाना क्षेत्र के गांव गोेकुलपुर अरसारा की है। गांव के बाहर मनिगांव मार्ग पर सुभाषचन्द्र यादव का परिवार रहता है।शुक्रवार को उनके मंझले बेटे सोनू की बारात जनपद इटावा के थाना चौबिया के गांव गंगापुरा से लौट कर आई थी। घर में नई नवेली बहू सोनी के आने से हर ओर खुशियों का माहौल था।परिजन तथा रिश्तेदार रात करीब एक बजे तक डीजे पर नाच गाकर खुशियां मना रहे थे वहीं सुभाष के सबसे बड़े बेटे के मन में कुछ समय से अंतर्द्वंद चल रहा था पर उसके मन में क्या है यह कोई नहीं जानता था।रात दो बजे तक शिववीर ने सभी के साथ जमकर डांस किया और सभी को कोल्ड ड्रिंक पिलाई। बाद में कोल्ड ड्रिंक की दो बोतलें और मंगवाईं।आशंका है कि शिववीर ने उसी में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर सभी को पिला दिया जिससे सभी लोग सो गये। इसके बाद सुबह साढ़े चार बजे शिववीर के मन में शैतान जागा और उसने छत पर सो रहे नवदम्पति अपने 25 वर्षीय भाई सोनू तथा उनकी पत्नी 22 वर्षीय सोनी की बेदर्दी से बांके से नृशंस हत्या कर डाली।

घर के आंगन में सो रहे 21 वर्षीय छोटे भाई भुल्लन का गला बांके के प्रहार से काट डाला। पास ही सो रहे अपने सगे बहनोई थाना क्षेत्र के गांव हविलिया चांदा निवासी 23 वर्षीय सौरभ यादव की हत्या कर दी। इसके बाद उसने अपने भाई सोनू के दोस्त जो शादी में शरीक होने आये 20 वर्षीय दीपक उपाध्याय पुत्र विनोद उपाध्याय गली नम्बर दो,सरस्वती नगर,थाना दक्षिण फिरोजाबाद को भी मार डाला। तीन हत्याओं को अंजाम देने के बाद भी जब उसका मन नहीं पसीजा तो उसने घर के बाहर बरामदे में लेटी अपनी 24 वर्षीय पत्नी डोली तथा मामी सुषमा पत्नी विनोद निवासी नगला रामलाल,थाना भरथना जिला इटावा पर भी बाँके से प्रहार किये जिससे वह भी गम्भीर रूप से घायल हो गई और उसने बचाव के लिये ग्रामीणों को आवाज दी।शिववीर ने बीच में आये पिता सुभाष पर भी हमला कर दिया। तबतक हुई चीख पुकार से वह घवरा गया और कुछ ही देर के बाद लोगों को घर के पीछे एक फायर की आबाज सुनाई दी।

पास जाने पर पता चला कि शिववीर ने तमंचे से अपने सर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। इस वीभत्स कांड की सूचना पर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह,एसएसआई जैकब फर्नांडीज सहित जनपद के कई थानों की पुलिस आनन फानन में गोकुलपुर पहुंच गई। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया।पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त बांका व कुल्हाड़ी बरामद कर ली।मौके पर पहुंचे एसपी विनोद कुमार ने घटना की जानकारी ली। हत्यारे की पहचान हो चुकी थी और वह परिवार का ही सदस्य था तथा उसने आत्महत्या करली थी। इसलिये गांव बालों तथा स्थानीय लोगों की ओर से कानून सम्बन्धी कोई समस्या पैदा नहीं की गई।ग्रामीणों के अनुसार आरोपी शिववीर अपने ऊपर भारी कर्ज से परेशान चल रहा था।उसने अपनी जमीन और बहन व पत्नी का जेवर गिरवी रखा था।वर्तमान में वह नोएडा में किसी कम्पनी में काम कर रहा था और शादी में शामिल होने 20 दिन पहले गांव आया था।

 

एडीजी व आईजी आगरा ने घटनास्थल का किया निरीक्षण

किशनी।घर के ही सदस्य द्वारा परिवार के पांच लोगों की हत्या तथा स्वयं की आत्महत्या से क्षेत्र में हड़कंपकी स्थिति पैदा हो गई। जनपद की पुलिस के साथ ही एसडीएम राम नारायण,सीओ करहल,सीओ सदर तथा कई थानों की पुलिस के साथ डॉग स्क्वाड भी मौके पर पहुंच गई।एसपी ने हत्यारोपी के पिता सुभाष यादव से भी बात की।घटना की गम्भीरता को देखते हुए एडीजी जोन आगरा राजीव कृष्ण तथा आईजी दीपक कुमार भी घटना स्थल पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया।

Check Also

कोर्ट आदेश की अवहेलना कर ग्राम प्रधान के अधिकार छीनने के जिलाधिकारी मैनपुरी के आदेशों पर रोक

–कोर्ट ने जिलाधिकारी से मांगी सफाई, क्यों न की जाय अवमानना कार्यवाही प्रयागराज । इलाहाबाद …