Breaking News

दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ योजना आयुष्मान भारत का लाभ अभी भी गरीबों की पहुंच से दूर, पढ़ें क्या कहती है ये रिपोर्ट

– मीरजापुर में 12 लाख के सापेक्ष अब तक मात्र पांच लाख आयुष्मान कार्ड बने

मीरजापुर, (हि.स.)। मीरजापुर में आयुष्मान कार्ड बनाने में स्वास्थ्य विभाग लापरवाह नजर आ रहा है। 12 लाख के सापेक्ष अब तक विभाग लक्ष्य का आधा भी आयुष्मान कार्ड नहीं बना सका है। इसका खामियाजा लाभार्थियों को भुगतना पड़ रहा है।

स्वास्थ्य विभाग के आकड़ों के अनुसार जिले में कुल 12 लाख आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य है, लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते आधे भी कार्ड अभी तक नहीं बनाए गए हैं। 12 लाख 72 हजार 861 के लक्ष्य के सापेक्ष मात्र चार लाख 90 हजार 799 आयुष्मान कार्ड ही बनाए गए हैं। सात लाख 82 हजार 62 लाभार्थियों को अभी भी आयुष्मान कार्ड का इंतजार है। वे लाभार्थी कार्ड बनवाने के लिए कार्यालयों का चक्कर काट रहे हैं पर उन्हें निराशा ही हाथ लग रही है। लाभार्थियों का कहना है कि कार्ड न होने से इलाज कराने के दौरान इसका लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा है। वहीं विभागीय अधिकारियों का कहना है कि कार्ड बनाने का कार्य चल रहा है। लगभग एक लाख लाभार्थियों का कार्ड पेंडिंग में है जिनकी केवाईसी हो गई है। अन्य प्रक्रिया पूरी होने के बाद आयुष्मान का मिल जाएगा और उन्हें नि:शुल्क उपचार सुविधा का लाभ मिलने लगेगा।

नोडल अधिकारी डा. मुकेश ने बताया कि लक्ष्य को पूरा करने के लिए टीम लगी हुई है। आयुष्मान कार्ड बनाने में कुछ दिक्कते आ रही हैं। पहले दर्ज हुए डाटा अनुसार आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। इसमें राशन कार्ड से नाम मिलान न होना, कुछ लोग पलायन कर चुके हैं, कुछ की मृत्यु हो चुकी है। जल्द ही लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा।

Check Also

यूपी में 46 आईएएस अफसरों का तबादला, गृह विभाग की जिम्मेदारी फिर से….

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेर बदल हुआ है। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ …