Breaking News

दुखद : अब वाराणसी में हीट स्ट्रोक से हेड कांस्टेबल की मौत, कुछ साल पहले हुआ था प्रमोशन

बनारस में तल्ख धूप और तपिश के बीच पुलिसकर्मी बीमार पड़ते जा रहे हैं। सोमवार को हीट स्ट्रोक के चलते अस्पताल में भर्ती हेड इमरान अली ने दम तोड़ दिया। दो दिन तक अस्पताल में भर्ती रहने के बावजूद चिकित्सक उन्हें बचा नहीं सके। सूचना पर पुलिस महकमा में शोक की लहर दौड़ गई।

कई पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंच गए तो कमिश्नर कार्यालय से मृतक दीवान के परिजनों को फोन कर सूचना भी दी गई। हालांकि उनकी पत्नी समेत परिवार वर्तमान में वाराणसी में है। कुछ परिजन मूल जनपद बलिया से रवाना हो गए हैं।

बलिया जनपद के निवासी इमरान अली 2006 में पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। पिछले कुछ साल पहले उनको प्रोन्नति में हेड कांस्टेबल बनाया गया था और तब से उनकी तैनाती वाराणसी में थी। वर्तमान में कोतवाली में तैनात इमरान अली जिला एवं सत्र न्यायालय के लिए पैरोकार का काम करते थे।

शुक्रवार को कोर्ट जाने पर गर्मी और धूप से हीट स्ट्रोक की चपेट में आ गए। शनिवार को आनन फानन में उन्हें अर्दली बाजार स्थित सुधा सर्जिकल नर्सिग होम में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। सूचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया, कई पुलिसकर्मी अस्पताल पहुंच गए।

Check Also

यूपी में 46 आईएएस अफसरों का तबादला, गृह विभाग की जिम्मेदारी फिर से….

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेर बदल हुआ है। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ …