वाराणसी (हि.स.)। नई दिल्ली सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बारिश के बाद बाढ़ राहत-बचाव के लिए बुधवार को एनडीआरएफ वाराणसी की दो टीमों को वहां के लिए रवाना किया गया। 11 एनडीआरएफ के उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि वाराणसी से दो टीमों को देर शाम सभी प्रकार के अत्याधुनिक राहत बचाव उपकरणों के साथ गाजियाबाद के लिए रवाना किया गया है। एनडीआरएफ वाराणसी की दोनों टीम गाजियाबाद पहुंचकर दिल्ली एवं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में जरूरत के अनुसार बाढ़ राहत-बचाव ऑपरेशन में भाग लेगी। उन्होंने बताया कि 11 एनडीआरएफ वाराणसी की टीम मानव सेवा के लिए हमेशा तैयार है और हर प्रकार के आपदा के दौरान राहत बचाव ऑपरेशन को करने में सक्षम है।
Check Also
वाराणसी : घर से लापता बच्ची का शव बोरी में बंद मिला, हत्या की आशंका
वाराणसी। रामनगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर सूजाबाद में बुधवार को कूड़े के ढ़ेर पर बोरी …