Breaking News

दहेज में बुलेट नहीं मिली तो पत्नी को बताया काली, फिर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने की कोशिश

बरेली। बारादरी में शादी के बाद बुलेट नहीं मिली तो ससुरालियों ने विवाहिता के साथ मारपीट की। काली बताकर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने की कोशिश की। ननदोई ने छेड़छाड़ की। एसएसपी के निर्देश पर बारादरी पुलिस ने पति, सास समेत नौ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

विशारतगंज क्षेत्र की निवासी महिला का निकाह 2020 में बारादरी के हजियापुर निवासी अकील अहमद के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही पति, सास तमीजन, ननद नुसरत, शबनम, यासमीन, ननदोई अब्दुल हसन, जेठ गुड्डू, राशिद और भतीजी निशा दहेज में एक लाख रुपये और बुलेट मांगने लगे। मांग पूरी न होने पर वह मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान करने लगे। ससुराली धमकी देते थे तू काली है अगर दहेज नहीं देगी तो वह अकील का दूसरा निकाह करा देंगे। पति की गैर मौजूदगी में ननदोई अब्दुल ने छेड़छाड़ की। विरोध करने पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की। बारादरी पुलिस ने सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

अवैध संबंध का विरोध करने पर पति ने पीटा

पीड़िता ने बताया कि उसके पति के एक महिला से अवैध संबंध है। उसने जब विरोध किया तो पति ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। तभी से वह अपने मायके में रह रही है।

Check Also

कोर्ट आदेश की अवहेलना कर ग्राम प्रधान के अधिकार छीनने के जिलाधिकारी मैनपुरी के आदेशों पर रोक

–कोर्ट ने जिलाधिकारी से मांगी सफाई, क्यों न की जाय अवमानना कार्यवाही प्रयागराज । इलाहाबाद …