Breaking News

दरिंदगी : छात्रा को प्यार में फंसा कर किया दुष्कर्म, फिर स्टेशन पर छोड़कर भागा

पुलिस दबिश से बचने के लिए वाराणसी, सूरत तक बदलता रहा ठिकाने

ऐशबाग रेलवे स्टेशन से पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

नाका पुलिस और मध्य जोन की सर्विलांस सेल को सफलता

लखनऊ। राजधानी के नाका इलाके से लव जिहाद का मामला सामने आया जहां एक नाबालिग छात्रा को सिलेंडर पहुंचाने वाले युवक ने अपने प्यार के जाल में फंसाया और मौका पाकर साथ ले गया। और वाराणसी सूरत जैसी जगह होटल में रुका और दुष्कर्म किया लेकिन जब पुलिस की दबिश तेज हुई तो छात्रा को सूरत ले गया। वहां भी उसकी लोकेशन मिली तो नाबालिग को लेकर लखनऊ के लिए निकला और चारबाग स्टेशन पर छोड़कर फरार हो गया ।

टीम ने नाबालिग को सकुशल बरामद कर सर्विलांस की मदद से आरोपी आमिर पुत्र शकील निवासी हैदर कैनाल रोड डिप्टी खेड़ा की तलाश शुरू की । जिसमें मंगलवार सुबह तकनीकी माध्यमों और जमीनी तंत्र के बदौलत आरोपी को ऐशबाग स्टेशन से दबोचा लिया । एडीसीपी मध्य मनीषा सिंह के अनुसार 18 तारीख को नाका थाने में पीड़ित के भाई ने मामला दर्ज कराते हुए बताया की मूलरूप से पारा निवासी आमिर जो मौजूद वक्त बाजारखाला पीड़ित की बहन को बातों में फंसाकर साथ भगा ले गया। जिसके बाद सर्विलांस की मदद से आरोपी की लोकेशन निकाली गई और 24 को नाबालिग को बरामद किया गया। और मेडिकल के लिए भेजा जिसमें उम्र 13 साल निकली वहीं सुबह ऐशबाग रेलवे स्टेशन के पास से आरोपी को पकड़ा गया। जिसे न्यायालय में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया आरोपी ट्रक डाइवर है।

Check Also

वाराणसी : घर से लापता बच्ची का शव बोरी में बंद मिला, हत्या की आशंका

वाराणसी।   रामनगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर सूजाबाद में बुधवार को कूड़े के ढ़ेर पर बोरी …