Breaking News

चारपाई हटाने के विवाद में शिक्षक की पीट-पीट कर हत्या, इस तरह शुरू हुई थी कहासुनी

देवरिया ( हि.स.)। गौरी बाजार थाना क्षेत्र के नगरौली गांव में शनिवार देर रात को चारपाई हटाने के विवाद में एक शिक्षक की पीट-पीट कर हत्या का दी गई। परिवार की दो महिलाओं सहित चार लोग घायल हुए। घटना दो समुदाय से जुड़ा होने के कारण क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

गौरी बाजार थाना क्षेत्र स्थित नगरौली बाजार में रहने वाले परशुराम प्रसाद (53 ) प्राइवेट स्कूल में शिक्षक थे। रात में वह साइकिल से घर जा रहे थे। रास्ते में सड़क के किनारे एक समुदाय के लोग चारपाई बिछाकर बैठे थे। उन्होंने उन लोगों से रास्ते में पड़ी चारपाई को हटाने के लिए कहा तो वे लोग शिक्षक से उलझ गए। कुछ देर में एक ही समुदाय के कुछ लोग और एकत्रित होकर शिक्षक पर हमला बोल दिए। ईंट पत्थर भी चलाने लगे। पिता को बचाने पहुंचे पुत्र कृष्णा, रविशंकर, पुत्री पिंकी, रिंकी को भी हमलावरों ने मारा पीटा। शिक्षक को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतक के पुत्र रविशंकर की तहरीर पर एक ही परिवार के पांच लोगों के विरुद्ध हत्या सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर कुछ लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया।

Check Also

महाकुम्भ में वीआईपी-वीवीआईपी गेस्ट के लिए होगी विशेष व्यवस्था, जानिए क्या है तैयारी

प्रयागराज । मेला के दौरान देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं के साथ ही बड़ी संख्या में …