Breaking News

घर के अंदर ईंट से चेहरा कूंच कर वृद्धा की हत्या, मुंहबोले बेटे के साथ रहती थी महिला

-मुंहबोले बेटे के साथ रहती थी वृद्ध महिला
-एएसपी ने घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की

कानपुर देहात। बरौर थाना के बरवा रसूलपुर गांव में एक वृद्धा की ईंट से कूंच कर हत्या कर दी गई। घर के अंदर उसका रक्तरंजित शव पड़ा मिला। उसके साथ मुंह बोला बेटा रहता था। घटना के बाद एएसपी, सीओ पुलिस बल लेकर पहुंचे। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
बरवा रसूलपुर निवासी भूरी देवी (80) की ईंट से चेहरा कूंच कर हत्या कर दी गई। घर के अंदर शव पड़ा मिला। मृतका के साथ औरैया जिले के ककोर क्षेत्र का रैगवां गांव निवासी
विजय बहादुर रहता था। वह वृद्धा को अम्मा कहता है। मृतका के एक बेटी थी उसकी करीब 25 वर्ष पूर्व शादी हो गई थी। इसके बाद वृद्धा अकेली रह रही थी‌ इस बीच कुछ वर्षों से विजय बहादुर साथ रहकर सेवा कर रहा था। विजय ने पुलिस को बताया कि वह दुकान सामान लेने गया था। लौटकर आया तो घर के पीछे के हिस्से का दरवाजा खुला था। मृतका के पास केवल तीन बिस्वा जमीन है। घटना की सूचना पर सीओ देवेन्द्र सिंह, थानाध्यक्ष कालीचरण पुलिस बल के साथ पहुंचे। एएसपी राजेश पांडेय ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों से घटना के बावत की। फारेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलित किए। एसओ कालीचरण ने बताया कि एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। दिबियापुर के दलगांव के मृतका के नाती रजनीश की सूचना पर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Check Also

वाराणसी : घर से लापता बच्ची का शव बोरी में बंद मिला, हत्या की आशंका

वाराणसी।   रामनगर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर सूजाबाद में बुधवार को कूड़े के ढ़ेर पर बोरी …