Breaking News

गोरखपुर: आज से चार दिन के दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री योगी, पढ़ें पूरा कार्यक्रम

गोरखपुर: आज से चार दिन के दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री योगी

गोरखपुर, (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी मंगलवार को चार दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचेंगे। विश्व योग दिवस के दिन बुधवार को योग शिविर में शिरकत भी करेंगे। इसके अलावा अन्य कार्यक्रमों का हिस्सा भी बनेंगे।

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को दोपहर बाद गोरखपुर पहुंच रहे हैं। वे महंत दिग्विजयनाथ पार्क जाएंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी द्वारा 2604 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया जायेगा। सदर लोकसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे। गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 21 जून को सुबह जनता दरबार लगा सकते हैं। इसके बाद वे अंतराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस दिन भी इनका रात्रि विश्राम गोरखनाथ मंदिर में ही होगा। 22 जून की सुबह जनता दरबार के बाद वे चंपा देवी पार्क जाएंगे। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में भी शामिल होने का इनका कार्यक्रम है। वे यहां 1500 नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देंगे। यह आयोजन समाज कल्याण विभाग की तरफ से किया जाना है।

Check Also

कुम्भनगरी : जानें कितने होते हैं ‘कुंभ’, सभी को होनी चाहिए ये जानकारी

कुम्भनगर । भारतीय संस्कृति और परंपराओं में कुंभ मेले का अत्यधिक विशेष महत्व है। यह …