Breaking News

गाड़ियों को खड़ा करने के लिए स्मार्ट पार्किंग मोबाइल ऐप लांच, जानिए इसके बारे में सबकुछ

झांसी,  (हि.स.)। स्मार्ट पार्किंग नगर निगम की ओर से गुरुवार को स्मार्ट पार्किंग मोबाइल ऐप लांच किया गया है। झांसी की जनता को इस मोबाइल ऐप के जरिए नगर निगम क्षेत्र की समस्त पार्किंग पर गाड़ी पार्क करने की सुविधा मिलेगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर बिहारी लाल आर्य उपस्थित रहे। अध्यक्षता नगर आयुक्त पुलकित गर्ग ने की।

आई राम टेक्नोलॉजी के रीजनल डायरेक्टर इंडिया राहुल तिवारी ने बताया कि हमारी कंपनी द्वारा देश के विभिन्न राज्यों में स्मार्ट पार्किंग का काम किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में सुशासन को देखते हुए हमारी संस्था ने नगर निगम झांसी द्वारा निकाले गए टेंडर में आवेदन किया और बिड के माध्यम से अधिकतम प्रॉफिट मार्जिन का परसेंटेज नगर निगम को देकर टेंडर को जीता।

उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा 3 करोड़, 6 लाख रुपये अभी तक झांसी नगर निगम के लिए निवेश किए गए। आगे भविष्य में जरूरत पड़ने पर और इन्वेस्टमेंट किया जाएगा। पहले मोबाइल एप नहीं था, अब मोबाइल ऐप के माध्यम से किस जगह पर कितनी गाड़ियां लग सकती हैं और लोकेशन कितनी दूर है उसको ट्रैक किया जा सकता है और उस जगह पर एप के माध्यम से पहुंच सकते हैं।

उन्होंने बताया कि नई स्मार्ट पार्किंग व्यवस्था के अंतर्गत लोगों को स्मार्ट पार्किंग की सुबिधा के साथ ही डिजिटल इन्वेंटरी की सुविधा भी मिलेगी। पहले मैनुअल पर्ची की व्यवस्था थी, अब डिजिटल टिकटिंग की व्यवस्था की गई है। पहले कैश पेमेंट की व्यवस्था होती थी, अब मशीन के द्वारा डिजिटल पर्ची के बाद कैश यूपीआई, कार्ड, ऑनलाइन एवं सेल्फ पे क्यूआर की व्यवस्था की गई है। बूम बैरियर की सुविधा रहेगी।

उन्होंने बताया कि लोकेशन के हिसाब से जो भी वहां पर टेक्नोलॉजी की आवश्यकता होगी, उसकी जिम्मेदारी आई राम कंपनी की होगी एवं कंपनी बूम बैरियर, डिस्प्ले, सीसीटीवी कैमरा आवश्यकता पड़ने पर पूरी पार्किंग में लगाने का कार्य करेगी।

नगर आयुक्त पुलकित गर्ग ने बताया कि यह स्मार्ट पार्किंग ऐप झांसी की ट्रैफिक व्यवस्था में अहम भूमिका निभाएगा और स्मार्ट पार्किंग टीम सही जगह गाड़ियां पार्क करा के जाम की व्यवस्था से निजात दिलायेंगे और झांसी में जिस तरह से इन्वेस्टमेंट हो रहा है और जो टूरिस्ट आयेंगे वो स्मार्ट पार्किंग एप का इस्तेमाल करके अपने वाहन को ऑनलाइन पार्किंग की जगह को देखकर गाड़ी पार्क कर सकते हैं और डिजिटल पेमेंट कर सकते है। जिसमें ऑन स्ट्रीट पार्किंग पर 20 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।

इन 12 स्थानों पर नगर निगम ने दिया पार्किंग कार्ड

—रानी महल, मोतीलाल कॉन्प्लेक्स, मिनर्वा चौराहा, रानी लक्ष्मी पार्क, बस स्टैंड, विशाल मेगा मार्ट, कब्रिस्तान बस स्टैंड के आगे, मंडी गेट सिंचाई विभाग के बगल में, झांसी ट्रेवल्स चित्रा, सुमित चाट के पास रसविहर चौराहा, मुबारक मार्केट तथा जर्मनी अस्पताल शामिल है।

स्किल्ड इंडिया सोसाइटी के डायरेक्टर नीरज सिंह ने संचालन किया। कार्यक्रम में संतराम पेंटर, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डीएम कटियार, हरगोविंद सिंह यादव कर निर्धारण अधिकारी, कौशल किशोर एवं देवेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

Check Also

 एनआईए ने 2024 में रिकॉर्ड शत-प्रतिशत दोषसिद्धि दर हासिल की, 210 आरोपितों को किया गिरफ्तार

– कई महत्वपूर्ण मामलों को सफलतापूर्वक सुलझाया – वामपंथी उग्रवाद और पूर्वोत्तर उग्रवाद पर विशेष …